
IPL 2021: BCCI का ऐलान 18 फरवरी को हो सकती है खिलाड़ियों की नीलामी
बीसीसीआई के सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आईपीएल के 14वें सीजन की नीलामी 18 फरवरी को आयोजित की जा सकती है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021 के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को आयोजित की जा सकती है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को दिए बयान में ये जानकारी दी। अधिकारी ने कहा, ‘‘नीलामी 18 फरवरी को हो सकता है। इसके लिए वेन्यू पर अभी फैसला होना है।’’
Also Read:
हालांकि अभी बीसीसीआई ने ये भी तय नहीं किया है कि आगामी आईपीएल का आयोजन भारत में होगा या नहीं। बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हालांकि बार-बार जोर देकर कहा है कि इसका आयोजन घरेलू मैदान पर करने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 में आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था।
अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जानी वाली घरेलू सीरीज का आयोजन सफल होने के बाद आईपीएळ 2021 का रास्ता साफ हो जाएगा।
20 जनवरी को सभी आठ टीमों ने अपने रीटेन खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। हालांकि चार फरवरी तक ट्रेडिग विंडो खुला रहेगा। नीलामी में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ी 4 फरवरी तक अपना नाम रजिस्टर करवा सकते हैं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें