Top Recommended Stories

IPL 2021, RCB vs RR: आरसीबी ने लगाया 'विजयी चौका', जानिए जीत के 5 बड़े कारण

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 21 गेंद रहते राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट करारी शिकस्त देकर चौथी जीत दर्ज की.

Updated: April 22, 2021 11:40 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

IPL 2021, RCB vs RR: आरसीबी ने लगाया 'विजयी चौका', जानिए जीत के 5 बड़े कारण
शतक जड़ने के बाद बल्ला हवा में लहराते देवदत्त पड्डिकल. (PC- IPL)

IPL 2021, Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals, 16th Match: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 22 अप्रैल को सीजन के 16वें मैच में 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इसी के साथ आरसीबी ने एक बार फिर अंकतालिका (IPL 2021 Points Table) में टॉप पर जगह बना ली है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 9 विकेट खोकर 177 रन बनाए, जिसके जवाब में आरसीबी ने 16.3 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. आइए, एक नजर डालते हैं आरसीबी की जीत के 5 बडे़ कारणों पर…

पावरप्ले में आरसीबी की कसी हुई गेंदबाजी: आरसीबी ने पावरप्ले के अंदर ही जोस बटलर, मनन वोहरा और डेविड मिलर को पवेलियन लौटा दिया. आलम ये रहा कि राजस्थान ने शुरुआती तीन विकेट महज 18 रन पर ही गंवा दिए.

You may like to read

मोहम्मद सिराज की कसी हुई गेंदबाज: तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 4 ओवरों में महज 27 रन देकर 3 शिकार किए. उन्होंने बटलर, मिलर और राहुल तेवतिया जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया.

हर्षल पटेल ने झटके 3 विकेट: आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने 47 रन देकर 3 विकेट झटके. सिराज और पटेल ने कुल 6 शिकार कर राजस्थान की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया.

आरसीबी की सलामी जोड़ी का तहलका: विराट कोहली और देवदत्त पड्डिकल ने बतौर सलामी जोड़ी टीम को 21 गेंदें शेष रहते ही जीत दिला दी. दोनों के बीच 181 रन की साझेदारी हुई. कप्तान विराट कोहली ने इस दौरान 6 हजार आईपीएल रन पूरे किए. उन्होंने 47 गेंदों में 9 बाउंड्री की मदद से 72 रन की पारी खेली.

देवदत्त पड्डिकल का शतक: 20 वर्षीय देवदत्त पड्डिकल ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़कर आरसीबी की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने 52 गेंदों में 6 छक्कों और 51 चौकों की मदद से 101 रन की नाबाद पारी खेली.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.