IPL 2021- Who is Shahbaz Ahmed: जानें कौन है यह खिलाड़ी, जिसने RCB को दिलाई जीत

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ RCB के शाहबाज अहमद ने 2 ही ओवर फेंके. लेकिन 1 ओवर में 3 विकेट निकालकर वह नए स्टार बन गए हैं.

Updated: April 15, 2021 12:35 AM IST

By Arun Kumar

IPL 2021- Who is Shahbaz Ahmed: जानें कौन है यह खिलाड़ी, जिसने RCB को दिलाई जीत
शाहाबाज अहमद @BCCI-IPL

विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की इस बार आईपीएल (IPL 2021) में शानदार शुरुआत हुई है. आरसीबी ने इस सीजन दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है. पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराने वाली रॉयल चैलेंजर्स ने बुधवार को अपने दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 6 रनों से मात दे दी. इस जीत के असली हीरो शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) रहे, जिन्होंने 1 ही ओवर में 3 विकेट निकालकर सनराइजर्स से जीत छीन ली.

विराट की टीम इस मैच में सनराइजर्स की पारी के 16वें ओवर तक बहुत पीछे थी. लेकिन 17वां ओवर उन्होंने इस युवा लेफ्टआर्म स्पिनर शाहबाज अहमद को दिया, जिन्होंने इस ओवर में सिर्फ 1 रन खर्च कर 3 अहम विकेट चटकाकर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स ने यह मैच जीतकर अंक तालिका में अपना स्थान पहले नंबर पर बना लिया है.

जानें कौन हैं शाहबाज अहमद: शाहबाज मूल रूप से हरियाणा के मेवात के हैं, जो घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. 26 वर्षीय इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को बैंगलोर ने आईपीएल 2020 में उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपये में खरीदा था. इसके बाद इस खिलाड़ी को उस सीजन सिर्फ 2 ही मैच खेलने का मौका मिला था. शाहबाज लेफ्टहैंड बैटिंग और लेफ्टआर्म स्पिन बॉलिंग करते हैं.

उन्होंने अब तक के अपने करियर में 13 फर्स्ट क्लास, 21 लिस्ट A और 25 टी20 मैच खेले हैं. लिस्ट A क्रिकेट में उनके नाम एक शतक के साथ कुल 435 रन और 18 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 559 रन बना चुके हैं, जिसमें 4 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. यहां उनके नाम 37 विकेट दर्ज हैं.

उनके अभी तक के टी20 क्रिकेट की अगर बात करें तो उन्होंने 25 मैचों के अपने करियर में अभी तक एक हाफ सेंचुरी की मदद से 195 रन बनाए हैं और बॉलिंग में उन्होंने कुल 24 शिकार किए हैं.

हालांकि बुधवार का दिन उनके लिए बेहद खास था. यहां रॉयल के कप्तान विराट कोहली ने टॉस के वक्त ही यह खुलासा कर दिया था कि शाहबाज आज नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे. हालांकि वह 10 बॉल में 14 रन बनाकर आउट हो गए. उनका नंबर 3 पर खेलना इसलिए भी खास है क्योंकि इससे पहले आईपीएल में उन्होंने सिर्फ 2 ही बार बल्लेबाजी की है.

इससे पहले पिछले साल यूएई में उन्होंने नंबर 9 पर बैटिंग की थी और इस सीजन आईपीएल के पहले मुकाबले में वह नंबर 6 पर उतरे थे. बल्लेबाजी में वह भले फ्लॉप रहे हों. लेकिन बॉलिंग में अपने एक ही ओवर में तीन विकेट निकालकर वह भारतीय क्रिकेट में नया उभरता हुआ नाम बन गए हैं. उन्होंने इस मैच में 2 ओवरों में 7 रन देकर कुल 3 विकेट अपने नाम किए.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.