Top Recommended Stories

आईपीएल सट्टेबाजी पर दिल्ली पुलिस ने किया पर्दाफाश, 3500 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी को लेकर 3500 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की है. बीते साल भी बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां की गई थीं.

Published: May 30, 2022 6:43 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

IPL 2022
प्रतीकात्मक चित्र. (PC- Twitter)

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अवैध तरीके से सट्टेबाजी में लिप्त 3502 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी 15 मई तक उपलब्ध डेटा के आधार पर की गई है. आरोपी बड़ी तादाद में आईपीएल मैचों पर अवैध तरीके से सट्टेबाजी क रहे थे, जिन्हें दिल्ली पब्लिक गैंमलिंग एक्ट के तरह गिरफ्तार किया गया है. ये सभी आरोपी बीते 2 सालों से एनसीआर में अवैध तरीके से सट्टे का धंधा कर रहे थे. बीते साल सट्टेबाजी के 2011 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं साल 2020 में 2414 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. साल 2019 में 2339 मामले सामने आए थे.

Also Read:

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी चल रही है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी नेटवर्क के जरिए अपने धंधे को चलाते थे. आरोपी अलग-अलग शहर से थे और फोन कॉल के जरिए एक-दूसरे से जुड़े थे.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) ने सट्टेबाजों पर लगाम लगाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि अधिकतर पुलिस स्टेशनों में सट्टेबाजों को पकड़ने के लिए अलग से टीम बनाई गई थी.

मप्र में आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने शनिवार देर रात की गई छापेमारी में 70.65 लाख रुपये नकद भी बरामद किया.

पुलिस के अनुसार, दो अलग-अलग गगनचुंबी इमारतों- नेपियर टाउन और मुस्कान हाइट्स में स्थित दो फ्लैटों में छापेमारी की गई. गिरफ्तार लोगों की पहचान आकाश गोगा, उनके भाई अजीत गोगा और इंटरजीत सिंह के रूप में हुई है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें