Top Recommended Stories

IPL 2022: RCB के लिए खेलना चाहते हैं Baby ABD डेवाल्ड ब्रेविस, ऑक्शन के लिए नाम दर्ज कराया

अंडर-19 क्रिकेट डेवाल्ड ब्रेविस ने खुद को एबीडी और विराट कोहली का फैन बताया और आरसीबी के लिए आईपीएल खेलने की इच्छा भी जताई।

Published: January 28, 2022 1:43 PM IST

By Gunjan Tripathi | Edited by Gunjan Tripathi

IPL 2022: RCB के लिए खेलना चाहते हैं Baby ABD डेवाल्ड ब्रेविस, ऑक्शन के लिए नाम दर्ज कराया
डेवाल्ड ब्रेविस (Twitter)

दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) के बिना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में उतरने को तैयार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) मेगा ऑक्शन के दौरान 19 साल के प्रोटियाज खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) पर बोली लगा सकती है। चूंकि उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी शैली को देखने के बाद फैंस ने ब्रेविस को ‘बेबी ABD’नाम दिया है।

Also Read:

दक्षिण अफ्रीका के अंडर -19 क्रिकेटर ब्रेविस वेस्टइंडीज में चल रहे आईसीसी अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के दौरान उभरे हैं। ब्रेविस टूर्नामेंट के अब तक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने चार मैचों में 90.50 के औसत और 86.39 के स्ट्राइक रेट से कुल 362 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतकीय पारियां शामिल है।

डेवाल्ड ब्रेविस (Instagram)

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर करा चुके ब्रेविस खुद भी आरसीबी के लिए खेलने को उत्सुक हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नजर डालते ही साफ हो जाता है कि वो एबी डिविलियर्स के साथ रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर के बड़े फैन हैं। ब्रेविस ने अपने अकाउंट से आरसीबी की जर्सी में एक तस्वीर भी पोस्ट की है।

आईसीसी वेबसाइट से बातचीत में ब्रेविस ने खुद को एबीडी और विराट कोहली का फैन बताया और आरसीबी के लिए आईपीएल खेलने की इच्छा भी जताई।

उन्होंने कहा, “मेरे लिए, सबसे बड़ा सपना प्रोटियाज के लिए खेलना है और फिर मैं आईपीएल का इतना बड़ा प्रशंसक हूं, एबी (डिविलियर्स) और (विराट) कोहली की वजह से मैं आरसीबी के लिए खेलना पसंद करूंगा।”

युवा दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने कहा, “इसके अलावा, दुनिया भर में कई और टी20 प्रतियोगिताएं हैं। मैं अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी की वजह से एक ऑलराउंडर के रूप में पहचान बनाना चाहता हूं। मैं तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहता हूं।”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2022 1:43 PM IST