Top Recommended Stories

हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद बोले कप्तान हार्दिक- भगवान हमसे कह रहे हैं 'मैं तुम्हारी मदद करूंगा'

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 40वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया

Published: April 28, 2022 12:17 AM IST

By Gunjan Tripathi | Edited by Gunjan Tripathi

हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद बोले कप्तान हार्दिक- भगवान हमसे कह रहे हैं 'मैं तुम्हारी मदद करूंगा'
गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया (BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बेहद करीबी जीत हासिल करने के बाद गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. लेकिन साथ ही साथ उनके पांव जमीन पर बने हुए हैं.

Also Read:

पांड्या ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में पांच विकेट से मिली धमाकेदार जीत के बाद कहा कि उन्हें लगता है कि भगवान उनसे कह रहे हैं कि ‘तुम लोग अच्छे हो, मैं तुम्हारी मदद करूंगा’.

मैच खत्म होने के बाद पांड्या ने कहा, “मैं ड्रेसिंग रूम में मजाक करता रहता हूं कि भगवान हमसे कह रहे हैं कि ‘तुम लोग अच्छे हो, मैं तुम्हारी मदद करूंगा’. ये (करीबी जीत) इतनी बार हो रहा है कि मुझे डर है कि नॉकआउट खेलों में हमारी किस्मत खराब हो सकती है.”

उन्होंने कहा, “हम (ड्रेसिंग रूम में) बहुत शांत वातावरण रखते हैं और हर कोई आगे आ रहा है. हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि खिलाड़ियों को अच्छा समर्थन मिले.”

अपनी फिटनेस पर उन्होंने कहा, “ये मेरी गेंदबाजी का वर्कलोड मैनेज करने का सिर्फ एक सचेत निर्णय है, योजना है कि जब भी टीम को मेरी जरूरत हो, मैं गेंदबाजी करूं.”

हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ गुजरात 8 में से 7 मैच जीतकर आईपीएल 2022 की अंकतालिका में पहले स्थान पर आ गई है. हालांकि अभी प्लेऑफ तक का रास्ता लंबा है और पांड्या समय से पहले उत्साहित नहीं होना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, “ये एक लंबा टूर्नामेंट है और मैं जल्दी उत्साहित नहीं होना चाहता. हम काफी व्यावहारिक हैं, हमने इन परिस्थितियों को जीतने की बात कही है और कैंप में काफी आत्मविश्वास है.”

पांड्या ने आगे कहा, “डगआउट में शांत रहना महत्वपूर्ण है, इसका बहुत सारा श्रेय सपोर्ट स्टाफ को जाता है कि वे खिलाड़ियों को कैसे संभाल रहे हैं.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 28, 2022 12:17 AM IST