Top Recommended Stories

लगातार सात मैच हारने के बावजूद जहीर खान ने कहा- मुझे मुंबई इंडियंस में हर खिलाड़ी पर विश्वास है

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 में लगातार सात मैच हार चुकी है और 15वें सीजन की पॉइंट टेबल में अंतिम स्थान पर है

Published: April 24, 2022 5:00 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

लगातार सात मैच हारने के बावजूद जहीर खान ने कहा- मुझे मुंबई इंडियंस में हर खिलाड़ी पर विश्वास है
जहीर खान, जयदेव उनादकट (Twitter)

पूर्व भारतीय दिग्गज और मुंबई इंडियंस के डॉयररेक्टर जहीर खान (Zaheer Khan) अपनी टीम की खराब प्रदर्शन से निराश है. पांच बार की चैंपियन टीम आईपीएल 2022 में लगातार सात मैच हार चुकी है और पॉइंट टेबल में दसवें स्थान पर है. हालांकि उन्होंने टीम के हर खिलाड़ी पर अपना विश्वास जताया है.

Also Read:

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से भिड़ने की तैयारी कर रही है. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि तालिका में 10वें स्थान पर होने से टीम के लिए कई सीख होगी, क्योंकि ये अब ऊपर बढ़ने की कोशिश करेगी.

जहीर ने कहा, “हर दिन आपका दिन नहीं होता है, लेकिन आप मैदान पर जाते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं. वहीं खिलाड़ी रन बनाने के लिए जाते हैं और आपके लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “ये कुछ ऐसा है जो क्रिकेट का मैच आपको सिखाता है. टीम का खेल गतिशील है. इसलिए आपको प्रत्येक खिलाड़ी में विश्वास रखना होगा. और जब मैं इस टीम को देखता हूं, तो मुझे हर खिलाड़ी पर विश्वास है कि वो मैदान पर जाने और उनमें जीतने की क्षमता है. यह हमारे लिए अब तक सीजन में नहीं हुआ है और आप अक्सर इस तरह के सीजन की कल्पना नहीं करते हैं.”

जहीर ने बताया, “आप हर मैच के साथ सीखते हैं, आप हर सीजन के साथ सीखते हैं. यह सीजन हमारे लिए एक सीख रहा है. लेकिन कई बार चीजें वास्तव में कठिन हो जाती हैं. यह कुछ ऐसा है जिसे हमने इस सीजन में अपने लिए देखा है और यह कुछ ऐसा है जिसे हमें स्वीकार करना होगा.”

जहीर ने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसा नहीं है कि अच्छे प्रदर्शन ना करने वाले खिलाड़ियों पर से विश्वास खो दिया जाए, क्योंकि मुझे उन पर पूरा विश्वास है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 24, 2022 5:00 PM IST