Top Recommended Stories

शानदार गेंदबाजी के बावजूद विकेट निकालने से चूक रहे हैं अर्शदीप सिंह, प्रदर्शन से संतुष्‍ट नहीं

अर्शदीप सिंह ने लखनऊ के खिलाफ एक भी विकेट नहीं निकाला. हालांकि इसके बावजूद वो ज्‍यादा रन नहीं लुटाकर विरोधी टीम पर दबाव बनाने का काम कर रहे हैं.

Published: April 30, 2022 3:29 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Arshdeep Singh Twitter
Arshdeep Singh @ Twitter

पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भले ही टीम के लिए विकेट निकालने में ज्‍यादा कामयाबी हासिल करने में विफल रहे हों लेकिन रन देने में कंजूस यह गेंदबाज मयंक अग्रवाल की कप्‍तानी वाली टीम के लिए काफी अहम साबित हो रहा है. लखनऊ की टीम को बीते मैच में पंजाब पर 20 रन से जीत मिली. इस दौरान अर्शदीप ने अपने चार ओवरों में महज 23 रन दिए. हालांकि बल्‍लेबाजों की विफलता के चलते पंजाब को मैच गंवाकर खामियाजा भुगतना पड़ा. अर्शदीप अपने प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्‍ट नहीं हैं.

Also Read:

पंजाब किंग्स को शुक्रवार को मिली शिकस्‍त के बाद अर्शदीप ने कहा, ‘‘मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं लेकिन एक खिलाड़ी कभी भी संतुष्ट नहीं होता. शुक्रगुजार हूं कि जब भी मुझे मौका मिलता है तो टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होता हूं. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत प्रदर्शन पर ध्यान नहीं लगाता क्योंकि यह एक टीम का खेल है. आपको जो भूमिका दी गयी है, उसे अनुसार आपको प्रदर्शन करना होता है.’’

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ष्‍ने कहा, ‘‘मेरी योजना हमेशा सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करने की होती है और बल्लेबाज को गलतियां करते रहने देने की होती है और ‘डेथ ओवरों’ मैं सिर्फ चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं.’’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 30, 2022 3:29 PM IST