
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
पिछले दो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) सीजन के दौरान लगातार फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 15वें सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलते हुए कुलदीप ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मुकाबले में चार ओवर में मात्र 18 रन देकर तीन विकेट लिए, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के अहम विकेट शामिल हैं.
गौरतलब है कि कुलदीप कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के लिए आईपीएल खेलने के दौरान लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे थे लेकिन दिल्ली टीम से जुड़ते ही उनकी किस्मत बदल गई. अपने नए फॉर्म का श्रेय इस भारतीय स्पिनर ने दिल्ली के कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पॉन्टिंग को दिया.
मुंबई इंडियंस की पारी खत्म होने के बाद उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं. मेरी लेंथ अच्छी थी. मैं वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा हूं और रिकी पॉन्टिंग से बात कर रहा हूं.”
कुलदीप ने ये भी कहा कि पॉन्टिंग के अलावा टीम इंडिया के नए सीमित ओवर फॉर्मेट कप्तान रोहित शर्मा से बात करने से भी उन्हें मदद मिली. उन्होंने कहा, “इससे पहले भी मैं रोहित भाई से बात कर चुका हूं. मैंने अपनी गेंदबाजी में ज्यादा बदलाव नहीं किया है. गति में अंतर इसलिए था क्योंकि मैं अच्छी लय में था.”
भारतीय स्पिनर ने अपने प्रदर्शन के बारे में कहा, “रोहित का विकेट काफी अहम था. यहां तक कि पोलार्ड का विकेट भी बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि उनके आउट होने तक चार ओवर बाकी थे. विकेट अच्छा है. मैं अपनी लेंथ बदल रहा था क्योंकि मुझे पता था कि बल्लेबाज बाहर निकल सकते हैं और इसे आसानी से यहां खेल सकते हैं.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें