
CSK मैनेजमेंट से विवाद की खबरों के बीच बोले सुरेश रैना- MS Dhoni हमेशा हमारे कप्तान रहेंगे
भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल 2022 के साथ कमेंट्री पैनल में डेब्यू कर रहे हैं

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भले ही मेगा ऑक्शन के दौरान मध्यक्रम बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) पर बोली ना लगाई हो लेकिन इस भारतीय दिग्गज का दिल आज भी सीएसके और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के लिए धड़कता है.
Also Read:
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के दौरान पहली बार कमेंट्री कर रहे रैना से जब धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जो जवाब दिया वो येलो आर्मी के दिल को छू गया.
स्टार स्पोर्ट्स तमिल के प्री-मैच शो के दौरान रैना ने कहा, “एमएस धोनी हमेशा हमारे कप्तान रहेंगे. उन्होंने जो भारतीय टीम के लिए किया है, चेन्नई टीम के लिए किया है…उनके रहने से हर खिलाड़ी के आस पास एक अच्छा माहौल रहता है.”
पूर्व क्रिकेटर ने ये भी कहा कि धोनी के टीम में रहने से सीएसके के नए कप्तान रवींद्र जडेजा को काफी मदद मिलेगी. भावुक रैना से ये कहा कि काश वो सीएसके की येलो जर्सी पहनकर स्टेडियम में जाकर मैच देख पाते.
इस दौरान रैना ने आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों के नाम चुने. पूर्व दिग्गज के मुताबिक चेन्नई के अलावा लखनऊ सुपर जायन्ट्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 15वें सीजन के प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें