Top Recommended Stories

आईपीएल इतिहास में तीसरी बार हुआ ऐसा, एक ही टीम के खिलाड़ियों ने जमाया ऑरेंज-पर्पल कैप पर कब्जा

IPL 2022 Orange Cap and Purple Cap Winners List : राजस्थान रॉयल्स अपना दूसरा खिताब जीतने से चूक गई, लेकिन इसी टीम के खिलाड़ियों ने पर्पल और ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमाया है.

Updated: May 30, 2022 12:31 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

IPL 2022 Orange Cap and Purple Cap Winners List
यजवेंद्र चहल इस सीजन नंबर-1 गेंदबाज और जोस बटलर शीर्ष बल्लेबाज रहे.

IPL 2022 Orange Cap and Purple Cap Winners List : आईपीएल-2022 का खिताब गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) ने अपने नाम कर लिया है. 29 मई को अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को शिकस्त देकर गुजरात ने अपना पहला टाइटल जीता. खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 9 विकेट खोकर 130 रन बनाए, जिसके जवाब में गुजरात ने 18.1 ओवर में 7 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली.

Also Read:

जोस बटलर के नाम ऑरेंज कैप

इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने पर्पल और ऑरेंज कैप अपने नाम की है. जोस बटलर (Jos Buttler) ने 17 पारियों में 863 रन बनाए, जिसके साथ वह सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. बटलर किसी एक आईपीएल सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर आ गए हैं.

इस सीजन ऑरेंज कैप की रेस में केएल राहुल (KL Rahul) दूसरे पायदान पर रहे, जिन्होंने 15 पारियों में 616 रन बनाए. राहुल और बटलर के बीच एक बड़ा अंतर रहा.

आईपीएल-2022 के टॉप-5 बल्लेबाज:

863 रन- जोस बटलर (17 पारियां)
616 रन- केएल राहुल (15 पारियां)
508 रन- क्विंटन डी कॉक (15 पारियां)
487 रन- हार्दिक पंड्या (15 पारियां)
483 रन- शुभमन गिल (16 पारियां)

युजवेंद्र चहल ने जमाया पर्पल कैप पर कब्जा

राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने सीजन के अपने अंतिम ओवर में हार्दिक पंड्या को आउट किया, जिसके साथ वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. चहल ने 17 मैचों में 27 शिकार किए, जबकि वानिंदु हसरंगा 16 मुकाबलों में 26 विकेट ले सके.

आईपीएल-2022 के टॉप-5 गेंदबाज:

27 विकेट- युजवेंद्र चहल (17 मैच)
26 विकेट- वानिंदु हसरंगा (16 मैच)
23 विकेट- कगीसो रबाडा (13 मैच)
22 विकेट- उमरान मलिक (14 मैच)
21 विकेट- कुलदीप यादव (14 मैच)

तीसरी बार हुआ ऐसा

आईपीएल इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ, जब एक ही टीम के खिलाड़ियों ने पर्पल और ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया हो. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से माइकल हसी और ड्वेन ब्रावो ने साल 2013 में ऐसा किया था. इनके अलावा साल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार भी ऐसा कर चुके हैं.

आईपीएल में एक ही टीम से पर्पल और ऑरेंज कैप विजेता-

माइकल हसी और ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स, 2013)
डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद, 2017)
जोस बटलर और युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स, 2022)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें