Top Recommended Stories

IPL 2022 Prize Money: 15वें सीजन की विजेता टीम को मिलेगा करोड़ों का ईनाम, ऑरेंज-पर्पल कैप विनर की भी होगी चांदी

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का पहला मैच 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े में खेला जाएगा

Published: March 25, 2022 7:03 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

IPL 2022 Prize Money: 15वें सीजन की विजेता टीम को मिलेगा करोड़ों का ईनाम, ऑरेंज-पर्पल कैप विनर की भी होगी चांदी
(AFP)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन को लेकर दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर है. कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से बीसीसीआई को आईपीएल 2021 के दूसरे हिस्से का आयोजन यूएई में करना पड़ा लेकिन इस साल आईपीएल एक बार फिर से भारतीय जमीन पर लौट रहा है.

Also Read:

आईपीएल 2022 के लिए दर्शकों के उत्साह के पीछे का एक कारण ये भी है कि इस सीजन आठ की बजाय दस टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स टीमें पहली बार आईपीएल के मंच पर उतरेंगी.

टीमों और खिलाड़ियों के अलावा दर्शकों की रूचि इस बात पर भी रहती है कि विजेता टीम को कितना और क्या ईनाम मिलेगा. तो उसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं.

IPL 2022 Prize Money:

अवार्ड राशि (अनुमानित)
विजेता ₹20,00,00,000
उप विजेता ₹13,00,00,000
प्लेऑफ की तीसरी टीम ₹7,0000,000
प्लेऑफ की चौथी टीम ₹6,50,00,000
सुपर स्ट्राइकर ₹15,000,00
सर्वाधिक छक्के लगाने वाला खिलाड़ी ₹12,00,000
पॉवर प्लेयर ऑफ द सीजन ₹12,00,000
मोस्ट वेल्यूबल प्लेयर ₹12,00,000
गेमचेंजर ऑफ द सीजन ₹12,00,000
इमर्जिंग प्लेयर ₹20,00,000
ऑरेंज कैप विजेता ₹15,00,000
पर्पल कैप विजेता ₹15,00,000

आईपीएल 2022 वर्चुअल ग्रुप:

ग्रुप A ग्रुप B
1 मुंबई इंडियंस(5) 2 चेन्नई सुपर किंंग्स(4)
3 कोलकाता नाइटराइडर्स(2) 4 सनराइजर्स हैदराबाद(1)
5 राजस्थान रॉयल्स(1) 6 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
7 दिल्ली कैपिटल्स 8 पंजाब किंग्स
9 लखनऊ सुपर जायन्ट्स 10 गुजरात टाइटन्स

आईपीएल के 15वें सीजन में 55 मैचों की मेजबानी मुंबई करेगा, जो वानखेड़े स्टेडियम, क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के ब्रेबोर्न स्टेडियम और नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे। पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे। वहीं IPL प्लेऑफ अहमदाबाद में आयोजित होने की संभावना है।

आईपीएल 2022 के मैचों के वेन्यू से जुड़ी जानकारी:

वेन्यू मैचों की संख्या  
मुंबई – वानखेड़े स्टेडियम 20 मैच
मुंबई – ब्रेबोर्न स्टेडियम (सीसीआई) 15 मैच  
मुंबई – डीवाई पाटिल स्टेडियम 20 मैच  
पुणे – एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम 15 मैच

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें