
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 15वें सीजन में शामिल होने जा रही नई अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान चुना है। इसके अलावा अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) और भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) भी अहमदाबाद फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे।
पीटीआई-भाषा में छपी खबर के मुताबिक आगामी सत्र के लिए अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या को ₹15 करोड़, राशिद खान को ₹15 करोड़ और शुभमन गिल को ₹7 करोड़ में चुना है।
आईपीएल से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अहमदाबाद ने अपने खिलाड़ियों पर फैसला किया है और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) को अपनी पसंद के बारे में सूचित कर दिया है। हार्दिक, राशिद और शुभमन उनके तीन पसंदीदा खिलाड़ी है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘वो किशन को भी टीम में चाहते थे लेकिन ये समझा जाता है कि वो नीलामी में वापस जाने में ज्यादा दिलचस्प हैं। इस बात की अधिक संभावना है कि मुंबई इंडियन्स उसके लिए बड़ी बोली लगाए।’’