Top Recommended Stories

IPL 2022: उमरान मलिक की पेस और राशिद खान की मुस्कान ने जीत लिया दिल

IPL 2022: गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 27 अप्रैल को मुकाबला खेला गया, जिसमें राशिद खान (Rashid Khan) और उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया.

Updated: April 28, 2022 1:03 PM IST

By Jaideep Ghosh

Rashid Khan’s smile and Umran Malik’s pace
उमरान मलिक ने गुजरात के खिलाफ 5 शिकार किए.

गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) के बीच आईपीएल 2022 का मुकाबला बेमिसाल था. जेम्स बॉन्ड फिल्म की रफ्तार से खेले गए इस मैच में वह सब कुछ देखा गया, जिसकी उम्मीद की जाती है, जो एक वरदान था, जहां कई मैच काफी बोरिंग दिखाई दे रहे हैं. अंत में, एक बार राशिद खान को क्षमा कर सकते हैं अगर उनके चेहरे पर मुस्कान है, जैसा कि उन्होंने अपनी पुरानी सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी में भी बरकरार रखी थी. उस टीम से ऑस्ट्रेलियाई डेविड वॉर्नर के साथ राशिद का बाहर होना काफी चर्चा का विषय रहा, जो अब शांत हो जाएगा.

Also Read:

उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपने अंतिम ओवरों में जिस तरह गेंदबाजी की, उससे सनराइजर्स हैदराबाद को ऐसा लग रहा था कि युवा गेंदबाज की तेज गति और उनके पांच विकेट लेने की वजह से मैच पकड़ में है, लेकिन कभी हार ना मानने वाले भारतीय क्रिकेटर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) और राशिद खान (Rashid Khan) के पास कुछ और ही प्लान था.

युवा उमरान की उपलब्धियों में हैदराबाद की टीम इतनी सम्मोहित हो चुकी थी कि वह भूल गई कि उसे मैच भी खत्म करने जरूरत है. जब तक उन्हें इस बात का इल्म हुआ, तब तक तेवतिया और राशिद मुकाबला छीन चुके थे, जिसकी नींव पहले ही मितभाषी रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने अर्धशतक के साथ रख दी थी. यह कहना उपयुक्त है कि उमरान मलिक ने पांच विकेट लिए और हैदराबाद ने सिर्फ यही हासिल किया.

मार्को जेनसेन के अंतिम ओवर में लगातार दो छक्के जड़कर मैच खत्म करने में राशिद खान का हाथ था. अगर राशिद ने हैदराबाद के डगआउट और VIP बॉक्स पर एक नजर चुराई और उन्हें एक मुस्कान दी, तो सच में इसमें अफगान खिलाड़ी को दोष नहीं दिया जा सकता.

तेवतिया ने समय-समय पर यह साबित किया है कि जब तक वह मैदान पर हों, तब तक कुछ भी ना लिखें. उन्होंने इससे पहले आईपीएल-2022 में ही पंजाब किंग्स के खिलाफ ओडियन स्मिथ की आखिरी दो गेंदों पर छक्के लगाए थे, जिससे गुजरात ने एक लगभग असंभव जीत हासिल की थी. बुधवार को राहुल तेवतिया ने ऐसा ही किया.

लेकिन इस सब में युवा उमरान मलिक को भुलाया नहीं जा सकता. सीजन के सर्वश्रेष्ठ 5/25 के साथ रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर और अभिनव मनोहर को आउट कर उन्हें गुजरात की बल्लेबाजी को तहस-नहस करते हुए देखा गया. दुख की बात है कि युवा खिलाड़ी के पास गेंदबाजी करने के लिए एक और ओवर नहीं था.

लेकिन यह काफी शानदार रहा था, कम से कम उमरान के लिए. क्योंकि उन्होंने अपने पांच विकेट में से चार बार रात के आसमान में चमकते हुए स्टंप और बेल्स भेजे. यह बच्चा कुछ खास है, और उम्मीद है कि उसे किसी रॉ टैलेंट के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा – जल्द ही.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.