
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
आईपीएल (IPL 2022) में आज कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजस बैंगलोर (RCB vs KKR) के बीच अहम मुकाबला होना है. लंबे समय तक कोलकाता की कमान संभाल चुके दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अब बैंगलोर फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. कार्तिक ने आज मैच के दौरान अपना टार्गेट सेट कर लिया है. उनका कहना है कि जब वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) मैदान पर आएंगे तो वो उन्हें स्लेज जरूर करेंगे. कोलकाता की टीम पहले मैच में चेन्नई को हराने के बाद आज मैदान में उतर रही है. वहीं, बैंगलोर को पहले मुकाबले में पंजाब से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
मैच से पहले आरसीबी की तरफ से अपने आधिकारिक ट्विटर हैडल पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का एक वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में कार्तिक से अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी को लेकर सवाल किए गए. कार्तिक का कहना है कि वो वहां लगभग सभी को जानते है. टीम मैनेजमेंट से लेकर क्रिकेटर्स से उनके अच्छे रिश्ते हैं. वो चार साल तक उस फ्रेंचाइजी के साथ रहे हैं. उनका सफर काफी शानदार रहा.
Dinesh Karthik talks about facing his former team, plans to sledge his friends, and more on @kreditbee presents Game Day. Watch now.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #RCBvKKR pic.twitter.com/lze6FUYEaT
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 30, 2022
इसी बीच कार्तिक से स्लेजिंग को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “वरुण चक्रवर्ती जब मैदान पर बल्लेबाजी करने आएगा तो मैं हमला करूंगा. केकेआर में एक चीज मैं सबसे ज्यादा मिस करता था वो यह थी कि मैं किसी से तमिल में बात नहीं कर सकता था. वहां हर कोई इंग्लिश और हिन्दी में ही बात कर पाता था. जब वरुण वहां गेंदबाजी करता था तो हमारी बातचीत स्थानीय भाषा में होती थी. इसीलिए जब वो बल्लेबाजी के लिए आएगा तो मैं उनके खिलाफ शब्दों का इस्तेमाल करूंगा.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें