
दिग्गजों की फेहरिस्त में शुमार हुए Riyan Parag, महज 20 साल की उम्र में कर दिया ये कारनामा
IPL 2022, RCB vs RR: रियान पराग (Riyan Parag) ने आरसीबी के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से दिग्गजों की लिस्ट में जगह बना ली है. उन्होंने 26 अप्रैल को अर्धशतक जड़ने के अलावा 4 कैच भी लपके.

Indian Premier League 2022, Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs RR) के बीच 26 अप्रैल को सीजन का 39वां मैच खेला गया, जिसमें राजस्थान ने 29 रन से जीत हासिल की. राजस्थान की जीत में रियान पराग (Riyan Parag) की बड़ी भूमिका रही, जिन्होंने ना सिर्फ बैटिंग, बल्कि फील्डिंग के दौरान भी अपनी चमक बिखेरी. रियान ने 31 गेंदों में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन बनाने के आलावा उन्होंने 4 कैच भी लपके.
Also Read:
दिग्गजों की लिस्ट में Riyan Parag
इसी के साथ 20 वर्षीय रियान पराग ने दिग्गजों की फेहरिस्त में जगह बना ली है. रियान आईपीएल मैच में 50+ रन बनाने के अलावा 4 कैच लपकने वाले तीसरे खिलाड़ी बन चुके हैं. उनसे पहले ये कारनामा साल 2011 में जैक कैलिस (Jacques Kallis) और साल 2012 में एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने किया था.
आईपीएल मैच में 50+ और 4 कैच:
जैक कैलिस (केकेआर बनाम डेक्कन, 2011)
एडम गिलक्रिस्ट (पंजाब बनाम चेन्नई, 2012)
रियान पराग (राजस्थान बनाम आरसीबी 2022)
खराब शुरुआती के बावजूद राजस्थान ने बनाए 144 रन
मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 8 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए. टीम को 33 के स्कोर तक तीन झटके लग चुके थे, जिसके बाद कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने टीम की वापसी कराई. सैमसन ने 27, जबकि रियान पराग ने 56 रन बनाए. टीम के सिर्फ 4 ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके. विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड और वानिंदु हसरंगा को 2-2 विकेट हाथ लगे.
कुलदीप-अश्विन के सामने आरसीबी ढेर
इसके जवाब में आरसीबी 19.3 ओवर में 115 रन पर सिमट गई. विराट कोहली सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे, लेकिन महज 9 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 23 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. राजस्थान की तरफ से कुलदीप सेन ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके, जबकि रविचंद्रन अश्विन को 3 विकेट हाथ लगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें