
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन शुरू होने से पहले ही विवादों ने इस महात्वाकांक्षी टूर्नामेंट को घेर लिया है. शनिवार को आईपीएल 2022 के ओपनिंग मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने ट्विटर पर अपनी टीम के आधिकारिक अकाउंट को अनफॉलो किया. जिसके बाद फैंस के बीच अफवाहों का सिलसिला शुरू हो गया है.
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक अकाउंट से किए गए एक ट्वीट से नाराज होकर ना केवल टीम के अकाउंट को अनफॉलो किया बल्कि सीनियर मैनेजमेंट से ट्विटर एडमिन की शिकायत भी कर दी.
खबर है कि कप्तान की ओर से शिकायत मिलने के बाद राजस्थान फ्रेंचाइजी अपने ट्विटर एडमिन को नौकरी से निकाल सकती है.
सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया ट्विट्स के लिए मशहूर राजस्थान रॉयल्स के अकाउंट से आज कप्तान सैमसन की एक तस्वीर पोस्ट की गई जो कि भारतीय बल्लेबाज को पसंद नहीं आई.
सैमसन ने इस ट्वीट को अपने अकाउंट से रीट्वीट कर लिखा, “दोस्तों के लिए ये सब करना ठीक है लेकिन टीमों को पेशेवर होना चाहिए.”
कप्तान के इस ट्वीट के बाद राजस्थान के आधिकारिक अकाउंट से उनकी तस्वीर वाले ट्वीट को डिलीट कर दिया गया. साथ ही टीम की ओर से एक आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है.
https://t.co/bDwj0V6Vms pic.twitter.com/tXfaLpoOxl
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 25, 2022
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें