Top Recommended Stories

IPL के विराट क्लब में शामिल हुए Shikhar Dhawan, यह कारनामा करने वाले Virat Kohli के बाद दूसरे बल्लेबाज

IPL के 6000 क्लब में एंट्री करने वाले शिखर धवन इस लीग के दूसरे बल्लेबाज बने हैं. उनसे पहले इस क्लब में एकमात्र नाम विराट कोहली का है.

Updated: April 25, 2022 8:37 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

IPL के विराट क्लब में शामिल हुए Shikhar Dhawan, यह कारनामा करने वाले Virat Kohli के बाद दूसरे बल्लेबाज
शिखर धवन @IPL-BCCI

IPL 2022 Shikhar Dhawan Completed 6000 Runs in IPL: इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे स्टायलिश लेफ्टहैंडर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आईपीएल में आज एक नया मुकाम अपने नाम कर लिया. आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ जैसे ही इस बल्लेबाज ने अपना दूसरा रन पूरा किया. उन्होंने इस लीग के 6000 रन क्लब में एंट्री कर ली. इस क्लब में शिखर से पहले सिर्फ एकमात्र बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम दर्ज था. अब इस क्लब में कुल दो बल्लेबाज हो गए हैं. इस पारी में 11 रन पर पहुंचते ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में 9000 रन का आंकड़ा भी छू लिया.

Also Read:

IPL में 6000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज

आईपीएल में 6000 रन बनाने के लिए शिखर धवन ने इस लीग में 5 टीमों में खेलकर यह मुकाम हासिल किया है, जबकि अब तक 6402* रन बना चुके विराट कोहली ने अपने सभी रन अपनी एक ही फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलकर बनाए हैं. शिखर धवन ने दिल्ली कैपिटल्स (DC), मुंबई इंडियन्स, डेक्कन चार्जर, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की ओर से खेलकर अपने ये 6000 रन पूरे किए.

इस सीजन 216 रन की थी दरकार

इस सीजन की शुरुआत से पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 216 रन पीछे थे. इन 216 रनों पूरा करने के लिए उन्होंने 8 पारियों सहारा लिया. इस बार धवन अपने चिर-परिचित लय में अभी तक नहीं दिखे हैं. इस सीजन के पहले हाफ में वह सिर्फ एक फिफ्टी ही जमा पाए हैं. हालांकि उस मैच में उन्होंने मुंबई के खिलाफ 70 रन की बेहतरीन पारी खेली थी.

ये 2 और बल्लेबाज भी 6000 क्लब की रेस में

शिखर धवन और विराट कोहली के इस क्लब में इस सीज दो और बल्लेबाज शामिल हो सकते हैं. भारतीय टीम के कप्तान और मुंबई इंडियन्स को 5 बार इस लीग का चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब तक 5764 रन बना चुके हैं और वह करीब 250 रन ही पीछे हैं. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया और दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) भी 5663 रन अपने नाम कर चुके हैं और वह भी 337 रन ही पीछे हैं. वॉर्नर 6000 आईपीएल रनों के क्लब में एंट्री करने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज होंगे.

IPL में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली (RCB)- 6402
शिखर धवन (PBKS)- 6000* (*पारी जारी)
रोहित शर्मा (MI)- 5764
डेविड वॉर्नर (DC)- 5663

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 25, 2022 8:36 PM IST

Updated Date: April 25, 2022 8:37 PM IST