
IPL Auction 2022: इस सीजन 318 विदेशी खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, Ravichandran Ashwin समेत इन खिलाड़ियों का 2 करोड़ बेस प्राइज
IPL Auction 2022, आईपीएल-2022 के मेगा ऑक्शन में 1214 खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं, जिसमें 896 भारतीय और 318 विदेशी हैं. इस सीजन नीलामी में 903 अनकैप्ड खिलाड़ी भी मौजूद हैं.

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग-2022 के लिए 1214 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, जिसमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं. 12 और 13 फरवरी के मेगा ऑक्शन में इस बार दस फ्रेंचाइजी हिस्सा लेने जा रही है, जिसमें 903 अनकैप्ड और 41 असोसिएट्स देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया से सर्वाधिक खिलाड़ी इस ऑक्शन में शामिल होने जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के 59 खिलाड़ी इसमें मौजूद होंगे, जबकि साउथ अफ्रीका के 48 क्रिकेटर इसमें हिस्सा लेने जा रहे हैं. एक ओर क्रिस गेल (Chris Gayle), बेन स्टोक्स, जो रूट, जोफ्रा आर्चर समेत मिशेल स्टार्क जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए खुद को उपलब्ध नहीं रखा है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) नीलामी में शीर्ष ड्रॉ रखे जाने की संभावना है.
Also Read:
किन देशों से कितने खिलाड़ी:
इस सीजन ऑक्शन में भारत (896) के अलावा अफगानिस्तान (20), ऑस्ट्रेलिया (59), बांग्लादेश (9), इंग्लैंड (30), आयरलैंड (3), न्यूजीलैंड (29), साउथ अफ्रीका (48), श्रीलंका (36), वेस्टइंडीज (41), जिम्बाब्वे (2), भूटान (1), नामीबिया (5), नेपाल (15), नीदरलैंड्स (1), ओमान (3), स्कॉटलैंड (1), यूएई (1) और यूएसए (14) के खिलाड़ी मौजूद हैं.
इस सीजन 2 करोड़ बेस प्राइज वाले खिलाड़ी
भारतीय खिलाड़ी: रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार, देवदत्त पडिक्कल, कुणाल पंड्या, हर्षल पटेल, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, रॉबिन उथप्पा, उमेश यादव.
विदेशी खिलाड़ी: मुजीब जादरान, एश्टन एगर, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जांपा, शाकिब अल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैम बिलिंग्स, शाकिब महमूद, क्रिस जॉर्डन, क्रेग ओवरटन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, जेम्स विंस, डेविड विली, मार्क वुड, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, क्विंटन डी कॉक, मर्चेंट डी लैंग, फाफ डु प्लेसिस, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, फैबियन एलन, ड्वेन ब्रावो, एविन लुईस, ओडियन स्थिम.
आईपीएल-2022 में रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट
Rajasthan Royals: संजू सैमसन- 14 करोड़, जोस बटलर – 10 करोड़, यशस्वी जायसवाल (अनकैप्ड) – 4 करोड़.
Punjab Kings: मयंक अग्रवाल- 14 करोड़, अर्शदीप सिंह (अनकैप्ड) – 4 करोड़
Kolkata Knight Riders: आंद्रे रसेल – 12 करोड़, वरुण चक्रवर्ती – 8 करोड़, वेंकटेश अय्यर – 8 करोड़, सुनील नरेन – 6 करोड़.
Royal Challengers Bangalore: विराट कोहली – 15 करोड़, ग्लेन मैक्सवेल – 11 करोड़, मोहम्मद सिराज – 7 करोड़
Delhi Capitals: रिषभ पंत – 16 करोड़, अक्षर पटेल- 9 करोड़, पृथ्वी शॉ – 7.5 करोड़, एनरिक नॉर्त्जे – 6.5 करोड़.
Mumbai Indians: रोहित शर्मा – 16 करोड़, जसप्रीत बुमराह – 12 करोड़, सूर्यकुमार यादव – 8 करोड़, कीरोन पोलार्ड – 6 करोड़.
Sunrisers Hyderabad: केन विलियमसन- 14 करोड़, अब्दुल समद (अनकैप्ड) – 4 करोड़, उमरान मलिक (अनकैप्ड) – 4 करोड़.
Chennai Super Kings: रवींद्र जडेजा – 16 करोड़, एमएस धोनी – 12 करोड़, मोईन अली – 8 करोड़, रितुराज गायकवाड़ – 6 करोड़
लखनऊ फ्रेंचाइजी: केएल राहुल- 17 करोड़, मार्कस स्टोइनिस – 9.2 करोड़, रवि बिश्नोई (अनकैप्ड) – 4 करोड़.
लखनऊ फ्रेंचाइजी: हार्दिक पंड्या – 15 करोड़, राशिद खान – 15 करोड़.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें