
IPL Auction 2022: मेगा ऑक्शन में इन पांच खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी MS Dhoni की चेन्नई सुपर किंग्स
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन से पहले दो दिवसीय मेगा ऑक्शन का आयोजन 12-13 फरवरी को बैंगलुरू में किया जाएगा।

बीसीसीआई (BCCI) के मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी करने के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन की नीलामी की तैयारिंया जोरों से शुरू कर दी है। मौजूदा आठ टीमों समेत दोनो नई फ्रेंचाइजियों ने भी 12-13 फरवरी को होने वाली नीलामी के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। वहीं चार बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम आगामी नीलामी के दौरान पांच खास खिलाड़ियों पर बोली लगा सकती है।
Also Read:
शार्दुल ठाकुर- महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके टीम के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ियों में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का ही नाम है। ठाकुर बीच के ओवरों में गेंदबाजी करने के साथ साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी का विकल्प भी देते हैं, जिससे प्लेइंग इलेवन में संतुलन बनता है। पिछले सीजन में ठाकुर ने चेन्नई के लिए 16 मैचों में कुल 21 विकेट लिए। ऐसे में चेन्नई किसी भी कीमत पर इस खिलाड़ी को स्क्वाड में वापस लाना चाहेगी।
ईशान किशन- ये बात किसी से छुपी नहीं है कि 15वां आईपीएल सीजन सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के लिए आखिरी सीजन होगा। हालांकि सीएसके टीम ने पहले ही रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को कप्तान की भूमिका में धोनी के विकल्प के तौर पर तैयार करना शुरू कर दिया है। लेकिन इस सीजन सीएसके टीम को धोनी की कमी पूरी करने के लिए एक विकेटकीपर बल्लेबाज को खरीदना होगा और इसके लिए झारखंड के ईशान किशन (Ishan Kishan)से अच्छा विकल्प क्या होगा। मुंबई इंडियंस टीम ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज को आईपीएल 2022 से पहले रिलीज कर दिया है जिसके बाद ईशान मेगा ऑक्शन के हॉट पिक्स की सूची में शामिल हो गए हैं। किशन ऐसे खिलाड़ी हैं जो धोनी के रिटायर होने के बाद आने वाले सीजन में रुतुराज के साथ सीएसके के लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा बन सकते हैं।
कुलदीप यादव- मेगा ऑक्शन में सीएसके की अगली पसंद होंगे- भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव(Kuldeep Yadav)। चेन्नई टीम अपने बेहतरीन स्पिन अटैक के लिए पहचानी जाती है जिसकी अगुवाई रवींद्र जडेजा, मोइन अली करेंगे। लेकिन 15वें सीजन से पहले सीएसके इन ऑलराउंडर खिलाड़ियों के साथ एक स्पेशलिस्ट स्पिनर को भी स्क्वाड का हिस्सा बनना चाहेगी। ऐसे में कुलदीप उनकी पहली पसंद होंगे चूंकि वो भारतीय टीं में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में लंबे समय तक खेलते रहे हैं। वहीं गौर करने वाली बात है कि धोनी के सीमित ओवर फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद कुलदीप की गेंदबाजी की धार में कमी आई है। सीएसके के कुलदीप पर बोली लगाने से ना केवल इस टीम को बल्कि इस गेंदबाज को भी काफी फायदा होगा।
कगीसो रबाडा- वैसे तो स्पिन गेंदबाजी सीएसके की प्रमुख ताकत है लेकिन आईपीएल वेन्यू को लेकर फैली अनिश्चितता के बीच सीएसके टीम कुछ प्रभावी तेज गेंदबाजों को भी स्क्वाड में रखना चाहेगी। जिसमें सीएसके की पहली पसंद होंगे दक्षिण अफ्रीका के शानदार पेसर कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) जिन्हें इस सीजन के पहले दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रिलीज किया गया है। रबाडा पिछले दो सीजन से दिल्ली के पेस अटैक के अगुवा रहे हैं और चेन्नई टीम में भी वो यही भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। हालांकि रबाडा को खरीदने के लिए चेन्नई टीम को कड़ी प्रतियोगिता का सामना करना पड़ सकता है चूंकि इस प्रोटियाज गेंदबाज पर कई और टीमों की नजरें रहेंगी।
फाफ डु प्लेसिस/डेविड वार्नर- 15वें सीजन से पहले चेन्नई टीम ने अपने प्रमुख विदेशी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को रीटेन ना करने का फैसला किया है लेकिन मेगा ऑक्शन के दौरान चेन्नई टीम इस दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज को वापस खरीदने की पूरी कोशिश करेगी। डु प्लेसिस ने चेन्नई के लिए पिछले सीजन 16 मैचों में 45.21 की शानदार औसत से 633 रन बनाए थे, जिसमें छह अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
सीएसके टीम के लिए शीर्ष क्रम में एक अनुभवी विदेशी बल्लेबाजी की मौजूदगी बेहद अहम है। ऐसे में अगर चेन्नई डु प्लेसिस को खरीदने में असफल रहती है तो उनके लिए ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) भी एक विकल्प हो सकते हैं, जो कि मेगा ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें