Top Recommended Stories

IPL Auction 2022: मेगा ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेंगे बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, क्रिस गेल

भारत और दुनिया भर के 18 देशों के कुल 1,214 क्रिकेटर आईपीएल के 15वें सीजन की 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होने वाली नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है।

Updated: January 22, 2022 4:16 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

IPL Auction 2022: मेगा ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेंगे बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, क्रिस गेल
क्रिस गेल (BCCI)

इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (Ben Stokes), ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) उन स्टार खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में शामिल नहीं होंगे।

Also Read:

भारत और दुनिया भर के 18 देशों के कुल 1,214 क्रिकेटर आईपीएल के 15वें सीजन की 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होने वाली नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है। हालांकि आईपीएल की नीलामी के पूल से बड़े खिलाड़ियों के नाम गायब हैं जिसमें इंग्लैंड जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer), क्रिस वोक्स (Chris Woakes) और सैम कर्रन (Sam Curran) भी शामिल हैं।

स्टोक्स और वोक्स, दोनों ही ऑस्ट्रेलिया में खेली गई एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड का हिस्सा थे। कप्तान जो रूट जो कभी आईपीएल में नहीं खेले हैं, वो भी नीलामी से बाहर बैठे हैं, हालांकि तेज गेंदबाज मार्क वुड ऑस्ट्रेलियाई सितारों डेविड वार्नर और पैट कमिंस के साथ सूची में हैं।

दो नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ के जुड़ने के बाद इस साल के आईपीएल में दस टीमें बोली लगाएंगी और इसमें भाग लेंगी। भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल लखनऊ फ्रेंचाइजी से बतौर कप्तान जुड़ने के बाद टूर्नामेंट के इतिहास में 170 मिलियन रुपये (2.3 मिलियन डॉलर) में संयुक्त रूप से सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी बने। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने इतनी ही राशि के लिए साइन किया गया था।

लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया, “मैं केवल केएल की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग ही नहीं बल्कि उनके नेतृत्व कौशल से बहुत प्रभावित हुआ हूं।”

वहीं अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को नई टीम के कप्तान के रूप में घोषित किया। सीवीसी के मालिकाना हक वाली फ्रैंचाइज़ी ने अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को 150 मिलियन रुपये (2.1 मिलियन डॉलर) और युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को 80 मिलियन रुपये में साइन किया।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के मेंटर गैरी कर्स्टन ने कहा कि ये हार्दिक के लिए “युवा और नए कप्तान” के रूप में एक अवसर है। कर्स्टन ने कहा, “मुझे लगता है कि वो वास्तव में आने और योजना बनाने और ये दिखाने के लिए प्रेरित होंगे कि वो एक लीडर के रूप में खेल के इस स्तर पर क्या करने में सक्षम है।”

कोविड के मामले बढ़ने के साथ, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी तक आईपीएल की तारीखें जारी नहीं की हैं और ना ही वेन्यू स्पष्ट किया है।

आईपीएल का पिछला सीजन भारत में शुरू हुआ था लेकिन मई 2021 में इसे निलंबित कर दिया गया था क्योंकि कोविड मामले बढ़ गए थे और बाद में संयुक्त अरब अमीरात में टूर्नामेंट का दूसरा हिस्सा खेला गया, जहां चेन्नई सुपर किंग्स विजेता बनी।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 22, 2022 4:16 PM IST

Updated Date: January 22, 2022 4:16 PM IST