IPL Auction 2021: 11 फरवरी को होगी IPL में खिलाड़ियों की नीलामी

IPL गवर्निंग काउंसिल ने 2021 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी तारीख 11 फरवरी तय की है.

Published: January 20, 2021 3:26 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

IPL, IPL Auction 2021, IPL 2021 Schedule, IPL news, IPL Auction, IPL score, IPL 2021 news, IPL 2021, IPL 2021 Auction Date, IPL 2021 Player Auction list all team, IPL Player Auction List 2021, IPL Player Auction 2021, IPL Player Auction list, IPL Player Auction date, IPL Player Auction rules, IPL Player Auction date 2021, IPL Player Auction latest news, IPL Player Auction news, IPL Player Auction 2021 news, IPL 2021 Date, IPL Players List 2021, IPL Players List For Auction 2021, IPL Players List For Auction, IPL Players List With Price 2021, IPL 2021 Auction, IPL 2021 Player Auction, IPL 2021 Schedule, IPL 2021 News, IPL 2021 Teams, IPL 2021 Kab Hoga, IPL 2021 Players List, IPL 2021 Players List Announced, IPL 2021 Auction News, IPL Players List Today Match, IPL Players List With Price, IPL 2021 Player Auction List, IPL 2021 Player Auction Date, IPL 2021 Player Auction Live, IPL 2021 Player Auction DAte and Time, IPL 2021 Player Auction List RCB, IPL 2021 Player Auction List CSK, latest sports news, cricket news, latest ipl news, ipl auction news, latest cricket news,
File image of IPL trophy

IPL 2021 के सीजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. आज शाम (20 जनवरी) तक इस लीग की सभी फ्रैंचाइजियों को अपने उन खिलाड़ियों के नाम सौंपने हैं, जिन्हे वे इस नए सीजन रिटेन और रिलीज करेंगी. सोमवार को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की वर्चुअल मीटिंग आयोजित हुई थी, जिसमें खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेंशन के अलावा खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख पर भी चर्चा हुई थी. माना जा रहा है कि 11 फरवरी (IPL 2021 Auction Date) को खिलाड़ियों की नीलामी आयोजित की जा सकती है.

हालांकि अभी इस ऑक्शन को लेकर तारीख और स्थान पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन यह माना जा रहा है भारत और इंग्लैंड के बीच खेली (India vs England Test Series) जाने वाली के पहले और दूसरे टेस्ट के बीच इस ऑक्शन का आयोजन किया जा सकता है. 4 टेस्ट मैच की इस सीरीज का पहला टेस्ट 5 से 9 फरवरी के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी को खेला जाना है.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक खबर के मुताबिक, ऐसे में 11 फरवरी को इस ऑक्शन के आयोजित होने की अटकलें हैं. इस बार खिलाड़ियों का यह नीलामी कार्यक्रम 1 दिन का ही होगा, जो देर शाम तक जारी रहेगा. पहले बीसीसीआई की इस सीजन 10 टीमें उतारने की योजना थी. लेकिन फिलहाल उसने अपनी इस योजना को 2022 तक के लिए टाल दिया है. यानी हर बार की तरह इस बार भी इस सीजन भी 8 ही टीमें इसमें हिस्सा लेंगी.

वैसे BCCI ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि वह इस बार आईपीएल आयोजन भारत में ही करेगा या फिर पिछले सीजन की तरह विदेश में होगा. लेकिन भारत में अब कोविड- 19 वायरस नियंत्रण में दिख रहा है और इसकी वैक्सीन भी आ गई. ऐसे में बोर्ड इसे अपने देश में आयोजित करना चाहेगा.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.