
वसीम अकरम बोले, दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है IPL,पाकिस्तान के PSL के बारे में कही ये बात
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के कोच रह चुके हैं

Wasim Akram Comparisons IPLwith PSL: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) और पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के बीच अंतर बताते हुए कहा कि भारत के आईपीएल (IPL) में जितना पैसा शामिल है, वह उसे विश्व का सबसे बड़ा टूर्नामेंट बनाता है.
Also Read:
इस मामले में बीसीसीआई की तारीफ की
अकरम ने साथ ही बीसीसीआई (BCCI) द्वारा आईपीएल से मिलने वाले पैसे को प्रथम श्रेणी क्रिकेट के लिए उपयोग में लिए जाने के फैसले की तारीफ की है. उनके मुताबिक इसी कारण भारत हाल में अच्छे आत्मविश्वासी खिलाड़ी निकालने में सफल रहा है.
अकरम ने तनवीर अहमद (Tanveer Ahmed) से उनके यूट्यूब शो पर कहा, ‘आईपीएल और पीएसएल (PSL) में अंतर है. बीते पांच-छह साल में काफी अंतर रहा है. उन्होंने काफी सारा पैसा लगाया है. आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है.’
बोले-हमारी मुद्रा में ये दोगुना होगा
उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टीम का बजट 60-80 करोड़ रुपये होता है.. भारतीय मुद्रा में.. हमारी मुद्रा में यह दोगुना होगा. जब इससे लाभ मिलता है तो बीसीसीआई उसे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगाती है.’
उन्होंने कहा, ‘आईपीएल में अधिकतर खिलाड़ियों के अपने कोच होते हैं जैसे प्रवीण आमरे (Pravin Amre). वे इस तरह के पूर्व खिलाड़ियों की सेवा लेते हैं जो अच्छे कोच बनते हैं. आप उनके बल्लेबाजों को देखो, वह कितने आत्मविश्वास से खेलते हैं. सिस्टम काफी अलग है.
केकेआर को कोचिंग दे चुके हैं अकरम
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) टीम के कोच रह चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें