Top Recommended Stories

IPL प्लेऑफ के टाइम को लेकर इस दिग्गज ने उठाए सवाल, कही यह बड़ी बात

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉम मूडी ने सलाह दी है कि आईपीएल में प्लेऑफ का टाइम बदलना चाहिए, जिससे खेल पर ओस का प्रभाव न रहे.

Published: November 5, 2020 7:48 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

टॉम मूडी ©Twiiter
टॉम मूडी ©Twiiter

पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और दिग्गज कोचों में शुमार टॉम मूडी (Tom Moody) ने सलाह दी है कि आईपीएल के प्लेऑफ राउंड को बदला जाना चाहिए, जिससे दोनों टीमों को प्रदर्शन का बराबर मौका मिल सके. मूडी ने कहा कि यूएई में इन दिनों ओस का प्रभाव काफी रहता है. इससे टॉस जीतने वाली टीम के लिए फील्डिंग चुनना आसान विकल्प हो जाता है और कंडिशंस के लिहाज आधी बाजी टॉस जीतने वाला कप्तान मैच शुरू होने से पहले ही जीत लेता है. लेकिन मूडी की इस बात का समर्थन पूर्व टेस्ट क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) और इयन बिशप (Ian Bishop) ने नहीं किया है.

मूडी ने यह बात क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइन्फो के एक कार्यक्रम ‘म्यूट मी’ में कही. मूडी ने कहा कि पिछले दो सप्ताह से हम देख रहे हैं कि यहां ओस का प्रभाव खेल पर काफी बढ़ गया है. हर कप्तान टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करना चाहता है क्योंकि पहली पारी में तो बोलर अपना कमाल दिखा सकते हैं. वे अपनी बॉलिंग में रणनीतियों पर काम कर अपना पूरा दमखम दिखा सकते हैं.

You may like to read

इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, ‘वहीं मैच के दूसरे हाफ में बॉलरों के पास कुछ करने के लिए ज्यादा कुछ बचता ही नहीं है. यहां खेल पर तब ओस की चलती है.’ 55 वर्षीय मूडी ने सलाह दी कि ऐसे में प्लेऑफ के मैच शाम को 6 बजे (UAE के समयानुसार) नहीं बल्कि शाम 4 बजे होने चाहिए. ताकि दोनों टीमों के पास मैच के अंत तक एक समान स्थितियां रहें.

मूडी की बात पर पूर्व टेस्ट क्रिकेट आकाश चोपड़ा और इयन बिशप ने नहीं किया है. चोपड़ा ने कहा कि क्रिकेटीय तर्क के अनुसार तो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता. लेकिन आईपीएल में कुछ और फैक्टर्स भी हैं, जिनका ध्यान रखना होगा. चाहे हम उसे पसंद करें या न करें लेकिन वह भी खेल का हिस्सा हैं वह खेल का व्यवसायीकरण. तो ऐसे में आयोजकों को दर्शकों की उपलब्धता को भी देखना होगा. टीवी उद्योग इस पर कभी राजी नहीं होगा. तो ऐसे में इस बात का संभव होना नामुमकिन है.

इयन बिशप ने भी चोपड़ा की बात से सहमति जताते हुए माना कि यह हो पाना संभव नहीं है. बिशप ने कहा कि खेल के लिहाज से मूडी का सुझाव बहुत ही बेहतर है खिलाड़ी भी इससे सहमत होंगे लेकिन यहां मिलियन और बिलियन डॉलर का सवाल है तो यह संभव नहीं हो पाएगा.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.