Top Recommended Stories

IPL SRH Team 2021 Full squad: डेविड वॉर्नर की सेना में जुड़ा तीसरा अफगानी, देखिए सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड

IPL SRH Team 2021 Full squad: मुजीब उर रहमान को टीम में जोड़कर हैदराबाद ने अपने साथ तीसरा अफगानी जोड़ लिया है.

Updated: February 18, 2021 10:20 PM IST

By Amit Kumar

sunrisers hyderabad full squad
Complete list of Sunrisers Hyderabad players (© IANS)

IPL SRH Team 2021 Full squad: सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) ने इस साल आईपीएल 2021 के लिए नीलामी में सबसे कम केवल तीन खिलाड़ी खरीदे. इन खिलाड़ियों में एक केदार जाधव का नाम भी शामिल है जिन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस बार रिलीज कर दिया था. हैदराबाद ने अपने अधिकतर खिलाड़ियों को बनाए रखा था. इसीलिए टीम को नीलामी के समय ज्यादा खिलाड़ियों को खरीदने की जरूरत नहीं हुई.

Also Read:

Sunrisers Hyderabad complete Players List: डेविड वॉर्नर की टीम इस साल तीन खिलाड़ियों को खरीदा. हैदराबाद द्वारा नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ियों में केदार जाधव (2 करोड़ रुपये), जे सुचित (30 लाख) और मुजीब उर रहमान (1.5 करोड़) शामिल हैं. मुजीब उर रहमान को टीम में जोड़कर हैदराबाद ने अपने साथ तीसरा अफगानी जोड़ लिया है. जी हां, एसआरएच में पहले से ही दो अफगानिस्तान के खिलाड़ी खेलते आ रहे हैं- राशिद खान, मोहम्मद नबी. अब हैदराबाद की तरफ से मुजीब उर रहमान भी खेलेंगे जो पहले किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेलते आ रहे हैं.

नीलामी के बाद ये रहा हैदराबाद का फुल स्क्वॉड (IPL SRH Team 2021 Full squad)

हैदराबाद ने आईपीएल नीलामी 2021 में केवल 3 खिलाड़ी खरीदे

सनराइजर्स हैदराबाद टीम

खिलाड़ी टाइप खरीदने के लिए खर्च की गई रकम
केदार जाधव All-Rounder ₹2,00,00,000
मुजीब उर रहमान Bowler ₹1,50,00,000
जे सुचिथ Bowler ₹30,00,000

Sunrisers Hyderabad Full Squad 2021: डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, मिशेल मार्श, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, शाहबाज नदीम, जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 18, 2021 10:17 PM IST

Updated Date: February 18, 2021 10:20 PM IST