नई दिल्ली. IPL के अगले सीजन के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स ने सिर्फ तेवर ही नहीं बदले हैं बल्कि इस टीम ने अपना नाम भी बदल लिया है. IPL-12 में ये टीम अब दिल्ली कैपिटल्स के नए नाम के साथ मैदान पर उतरेगी. टीम के नए नाम की घोषणा दिल्ली में आयोजित एक प्रोग्राम में दिल्ली फ्रेंचाईजी के मालिक GMR ग्रुप ने की. Also Read - SA vs SL 2nd Test Day 1: श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे IPL 2020 में सबसे तेज गेंद डालने वाले Anrich Nortje
यहां से आया आईडिया
IPL टीम दिल्ली का नया नाम दिल्ली कैपिटल्स, अमेरिका की बास्केटबॉल लीग की टीम से प्रेरित है. अमेरिका में एक आइस हॉकी टीम का नाम वाशिंगटन कैपिटल्स है, जो कि नेशनल हॉकी लीग में खेलती है.
नाम बदलने का अपना ख्याल
दिल्ली की टीम का नाम बदलने का JSW स्पोर्ट्स का अपना विचार है. इस ग्रुप ने इस साल की शुरुआत में ISL में बेंगलुरु FC टीम में 50 फीसदी हिस्सेदारी भी खरीदी है. टीम से संबंधित सारे फैसले JSW ग्रुप के डायरेक्टर पार्थ जिंदल लेते हैं.
नए नाम से चमकेगी किस्मत
IPL के साथ दिल्ली की फ्रेंचाईजी शुरुआत से जुड़ी है. लेकिन इस टीम को अब तक एक बार भी IPL का खिताब जीतने का मौका नहीं मिला है. उम्मीद है कि अब नए नाम और बदले तेवर के साथ IPL12 में ये टीम मैदान पर होगी तो शायद इसकी किस्मत भी चमकती नजर आए.