Top Recommended Stories

पूर्व कप्तान कुक ने कहा- इंग्लैंड को घर पर टेस्ट सीरीज नहीं हरा पाएगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम को अगस्त में इंग्लैंड टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Published: June 22, 2021 3:22 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

पूर्व कप्तान कुक ने कहा- इंग्लैंड को घर पर टेस्ट सीरीज नहीं हरा पाएगी टीम इंडिया
विराट कोहली, जो रूट (IANS)

पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) का मानना है कि भारतीय टीम के लिए अगस्त में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को हराना आसान नहीं होगा। कुक का कहना है कि भारतीय खिलाड़ी इस लंबे दौरे के आखिर में मानसिक रूप से काफी थक जायेंगे।

Also Read:

भारतीय टीम इस समय साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेल रही है। इसके बाद चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

कुक ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’से कहा,‘‘भारत ने दिखा दिया है कि वो कितनी बेहतरीन टीम है क्योंकि वो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेल रही है। उसके बाद हालांकि इंग्लैंड को उसकी धरती पर पांच टेस्ट मैचों में हराना आसान नहीं होगा।”

उन्होंने कहा, “ये काफी कठिन सीरीज रहेगी। भारतीय टीम लंबे समय तक यहां रूकेगी लिहाजा मानसिक रूप से काफी थक जाएगी।’’

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, ‘‘भारत की शुरूआत अच्छी होगी लेकिन लगातार पांच मैचों में उसे बनाए रखना और इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराना काफी मुश्किल है। मुझे लगता है कि शुरूआत में सब्र से काम लेने पर इंग्लैंड ये सीरीज जीत सकता है।’’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: June 22, 2021 3:22 PM IST