
जस्टिन लैंगर से साथ हुए व्यवहार से दुखी जेसन गिलेस्पी को ऑस्ट्रेलिया टीम का कोच बनने में कोई दिलचस्पी नहीं
जेसन गिलेस्पी को ट्रेवर बेलिस, रिकी पोंटिंग, ग्रेग शिपेर्ड और माइकल डि वेनुटो के साथ पद के दावेदारों में गिना जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के नए मुख्य कोच बनने के प्रबल दावेदार माने जा रहे पूर्व तेज गेंदबाज जैसन गिलेस्पी (Justin Gillespie) ने कहा कि उनकी इस पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। साथ ही उन्होंने जस्टिन लैंगर (Justin Langer) की रवानगी को ‘दिल तोड़ने वाली’ बताया। साउथ ऑस्ट्रेलिया के कोच गिलेस्पी को ट्रेवर बेलिस, रिकी पोंटिंग, ग्रेग शिपेर्ड और माइकल डि वेनुटो के साथ पद के दावेदारों में गिना जा रहा है।
Also Read:
- Pro Khalistan Elements: खालिस्तान समर्थकों का सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास पर हमला, ऑस्ट्रेलियाई संसद के बाहर प्रदर्शन
- Darling River: इस नदी में ऐसा क्या हुआ कि मर गईं सारी मछलियां, जानें वजह | Watch Video
- IND Vs AUS, 4th Test, Highlights : शुभमन गिल की शतकीय पारी से तीसरे दिन भारत का स्कोर 289/3; 191 रन से आगे है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप और एशेज सीरीज जिताने वाले कोच लैंगर ने शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया। खिलाड़ियों को उनकी कोचिंग शैली पसंद नहीं आ रही थी।
गिलेस्पी ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा,‘‘मैं किसी पद की दौड़ में नहीं हूं। मैने इस बारे में सोचा तक नहीं है। हाल ही में जो कुछ हुआ, उससे सभी दुखी है। ईमानदारी से कहूं तो ये दिल तोड़ने वाला है।’’
ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट में 259 और 97 वनडे में 142 विकेट ले चुके गिलेस्पी ने कहा, ‘‘सभी का मानना है कि हालात से बेहतर तरीके से निपटा जा सकता था। जस्टिन ने काफी अच्छे से इसका सामना किया। उसे लगा कि वो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को कुछ दे सकता है लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ऐसा नहीं लगा। दोनों के रास्ते अलग हो गए और पेशेवर खेल में ये सब चलता है। जस्टिन ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। हम सभी उसे भविष्य के लिये शुभकामना देते हैं।’’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें