Top Recommended Stories

National Racing Championship का शानदार आगाज, पहले दिन मोटर स्पीडवे पर प्रतियोगियों ने दिखाया जलवा

कोयंबतूर में 24वें जेके टायर एफएमएससीआई नैशनल रेसिंग चैंपियनशिप ग्रैंड फिनाले का शनिवार 26 फरवरी को शानदार आगाज हुआ और पहले दिन कारी मोटर स्पीडवे पर LGB Formula 4, JK Tyre Novice Cup और Royal Enfield Continental GT Cup कैटिगरी के प्रतिद्वंदियों ने अपना जलवा बिखेरा।

Published: February 27, 2022 3:13 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk

FMSCI National Racing Championship Finale, National Racing Championship, National Racing Championship Finale
(फोटो साभार; प्रेस रिलीज)

कोयंबतूर| National Racing Championship: तमिलनाडु के कोयंबतूर में 24वें जेके टायर एफएमएससीआई नैशनल रेसिंग चैंपियनशिप ग्रैंड फिनाले का शानदार आगाज हो गया है और शनिवार को पहले दिन कारी मोटर स्पीडवे पर LGB Formula 4, JK Tyre Novice Cup और Royal Enfield Continental GT Cup कैटिगरी के प्रतिद्वंदियों ने अपना जलवा बिखेरा। दिन की शुरुआत में मौसम थोड़ा खराब रहा, लेकिन दोपहर तक मौसम भी रंगत में आ गया और फिर अलग-अलग कैटिगरी के रेसर भी रंगत में दिखे।

National Racing Championship Amazon पर इलेक्ट्रॉनिक्स, अप्लायंसेज, किचन वगैरह पर बड़े ऑफर्स… अभी चेक करें रॉयल एनफील्ड कंटिनेंटल जीटी कप के रेस में रॉयल इंजीनियर्स ने धमाकेदार शुरुआत की और अनीश शेट्टी शुरुआती लैप में सबसे तेज दिखे और उनके पीछे ऑलवीन जेवियर रहे। इसके बाद वाले कुछ लैप में मेका विधुराज भी हावी रहे और अनीश को उन्होंने कड़ी टक्कर दी। बाद के लैप में अनीश और मेका के बीच अच्छी रेस देखने को मिली, लेकिन अनीश हमेशा लीडिंग पोजिशन में रहे।

हालांकि, लास्ट में रोमांचक तरीके से खेल बदल गया और मेका विधुराज ने सबसे पहले फिनिशिंग लाइन टच किया। अनीश शेट्टी दूसरे नंबर और ऑलवीन जेवियर तीसरे नंबर पर रहे। JK Tyre FMSCI National Racing Championship 1 JK Tyre Novice Cup में बेंगलुरु के रुहान अल्वा ने शुरुआत के 3 राउंड में ही 80 पॉइंट्स हासिल कर लिए और फिर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए पोल पोजिशन हासिल की।

रुहान के बाद नईम रिजवी दूसरे और आदित्य परशुराम तीसरे नंबर पर रहे। गुवाहाटी के जैडन पेरिएट ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बाद के राउंड में कार पर उनका नियंत्रण उतना अच्छा नहीं रहा, जिसकी वजह से वह पांचवें स्थान पर खिसक गए। LGB Formula 4 कॉम्पिटिशन में आमिर सईद ने लगातार अच्छा प्रदर्शन

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 27, 2022 3:13 PM IST