-
नाइट वॉचमैन रबाडा बल्लेबाजी करने उतरे
-
द. अफ्रीका को पहला झटका, भुवनेश्वर ने मार्करम को 2 रन पर भेजा पवेलियन, स्कोर 3-1
-
भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं पहला ओवर, पहली गेंद पर एक रन
-
द. अफ्रीका की पारी शुरू, मार्करम और डीन एल्गर बल्लेबाजी करने उतरे
-
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरूआती दिन आज यहां अपनी पहली पारी में 187 रन बनाए. भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने 54 और चेतेश्वर पुजारा ने 50 रन बनाए.
-
77वां ओवर- भारत का आखिरी विकेट गिरा. कुमार 30 रन बनाकर आउट, स्कोर 187-10.
-
भारत को नौवां झटका, रबाडा ने शून्य पर इशांत को शिकार बनाया, स्कोर 166-9
-
मो. शमी भी लौटे पवेलियन, कुमार के साथ इशांत शर्मा क्रीज पर
-
कुमार 11 रन, शमी 7 रन बनाकर खेल रहे हैं, स्कोर 163-7
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज वांडर्स स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच हो रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. अंजिक्य रहाणे को पहली बार मौका मिला है और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है. रोहित शर्मा और आर अश्विन को बाहर बैठाया गया है. Also Read - India vs England: जो रूट चाहते हैं भारतीय स्पिनरों का बहादुरी से सामना करें इंग्लिश बल्लेबाज
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों टेस्ट आसानी से गंवा दिए और सीरीज हार गई. विश्व की नंबर-1 टेस्ट टीम के सामने सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में हार से बच अपना सम्मान बचाने की मुश्किल चुनौती है. वहीं द. अफ्रीका की कोशिश भारत का सूपड़ा साफ करने की होगी. Also Read - India vs England: चौथे टेस्ट से पहले पिच की आलोचना पर बोले रहाणे 'लोग जो कह रहे है, उन्हें कहने दीजिए'
पहले टेस्ट में भारत को जीत के लिए महज 208 रनों की दरकार थी लेकिन बल्लेबाज नाकाम रहे. दूसरे टेस्ट में भी ऐसी ही स्थिति दिखी जब 287 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 130 रनों पर ढेर हो गई. इस दौरे पर अब तक विराट कोहली ने ही कुछ टिककर खेल सके हैं और उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शतक ठोका था. बाकी सब बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रहे. हालांकि गेंदबाजों ने हर बार अपना रोल बखूबी निभाया. Also Read - WATCH: सर्जरी के बाद मैदान पर लौटे रवींद्र जडेजा; इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कर सकते हैं वापसी