
Kapil Dev की मांग, खेल उपकरणों पर से हटे टैक्स, तभी देश से निकलेंगे चैंपियंस
Kapil Dev ने केवल क्रिकेट ही नहीं अन्य खेलों के उपकरण भी टैक्स फ्री करने की मांग की.

भारत को विश्व कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने खेल उपकरणों से टैक्स हटाने की मांग की है. कपिल देव का मानना है कि क्रिकेट बैट, गेंद, किट से टैक्स हटने पर उपकरण सस्ते होंगे और युवा पीढ़ी की पहुंच में आ जाएंगे. ऐसा करने ज्यादा से ज्यादा युवा अच्छा प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह बना पाएंगे. कपिल देव ने केवल क्रिकेट ही नहीं बल्कि सभी खेलों के उपकरणों पर टैक्स हटाने की मांग की.
Also Read:
- टीम इंडिया को चोकर्स कहने में कुछ गलत नहीं, T20 वर्ल्ड कप में भारत की हार पर यूं भड़के कपिल देव
- T20 WC 2022: ‘उन्हें 1-2 विकेट लेते हुए भी शर्म आ रही थी...’ कपिल देव ने R अश्विन पर बोला हमला
- 'MS Dhoni के विश्व कप फाइनल में लगाए विनिंग सिक्स जितने मशहूर होंगे विराट कोहली के हारिस राउफ के खिलाफ जड़े दो छक्के'
ओलंपिक में पदक से चूककर चौथे स्थान पर रहने वाली भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने हाल में कहा था कि वह किस तरह सरकार की ‘टॉप्स’ योजना का फायदा नहीं उठा सकी थीं क्योंकि वह टोक्यो खेलों के लिये महज 60 दिन पहले ही क्वालीफाई कर पायी थीं.
यह पूछने पर कि सरकार गोल्फरों की मदद कैसे कर सकती है तो 62 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘यह सिर्फ गोल्फ के लिये ही नहीं बल्कि सभी खेलों में आपको खेल उत्पादों से शुल्क हटाना होगा, सबसे बड़ी जरूरत यही है : यह बैडमिंटन हो, टेबल टेनिस हो या फिर गोल्फ. ’’
भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के बोर्ड सदस्यों में से एक कपिल ने कहा, ‘‘जो युवा खेलों में आना चाहते हैं, उन्हें कई चीजें खरीदनी होती हैं जैसे स्पाइक्स, जूते आदि. खेल उपकरणों पर जो शुल्क लग रहा है, वो देश के लिये ज्यादा नहीं है, अगर वे इसे बंद कर देते हैं तो इससे खेलों पर काफी असर पड़ेगा. ’’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें