Top Recommended Stories

डेथ ओवरों में अच्छी गति के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं अर्शदीप सिंह : ग्रीम स्वान

अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2022 के नौ मैचों में 7.74 की इकॉनामी रेट और 69.67 की औसत से तीन विकेट लिए

Updated: April 29, 2022 9:06 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

डेथ ओवरों में अच्छी गति के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं अर्शदीप सिंह : ग्रीम स्वान
अर्शदीप सिंह (IANS)

इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) का मानना है कि आईपीएल 2022 में डेथ ओवरों के दौरान पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के लिए चीजों को सरल रखना उनकी सफलता के लिए अच्छा होगा.

Also Read:

हालांकि अर्शदीप ने आठ मैचों में सिर्फ तीन विकेट चटकाए हैं, लेकिन पंजाब के लिए डेथ ओवरों के दौरान उन्होंने 5.66 की इकॉनमी रेट के साथ अभूतपूर्व गेंदबाजी की है, जो मौजूदा टूर्नामेंट में एक गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ है.

उन्होंने कहा, “डेथ ओवरों में वो अच्छी गति के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं. इस दौरान बल्लेबाजों को मारना मुश्किल हो जाता है और हमने देखा कि राहुल तेवतिया और राशिद खान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्या किया. अर्शदीप वास्तव में अच्छे गेंदबाज हैं.”

स्वान ने क्रिकेट डॉट कॉम के हवाले से कहा, “वो बहुत अधिक अलग गेंदबाजी नहीं करते हैं, लेकिन उसके पास एक बहुत अच्छा यॉर्कर है और वो उनका का अच्छे से इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा वो अपनी गेंदबाजी को सरल रखते हैं, जिससे उन्हें सफलता मिल रही है.”

पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 11 रन से जीत दर्ज की और शुक्रवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने मैच से पहले स्वान चाहते हैं कि मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली टीम अपने अटैकिंग दृष्टिकोण को छोर कर मिश्रित परिणाम पर ध्यान दें.

चेन्नई के खिलाफ पंजाब ने पारी के आखिरी ओवरों में विकेट बचाकर विस्फोटक बल्लेबाजी की थी, जिसके परिणामस्वरूप उनके आक्रामक बल्लेबाज सीनियर ओपनर शिखर धवन का साथ दे रहे थे, जिन्होंने 59 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए थे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 29, 2022 9:00 PM IST

Updated Date: April 29, 2022 9:06 PM IST