Top Recommended Stories

विराट कोहली के बाद केएल राहुल को बनाया जाय टेस्ट टीम का नया कप्तान: BCCI के पूर्व सचिव

भारतीय दिग्गज विराट कोहली ने शनिवार शाम भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी छोड़कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था।

Published: January 17, 2022 3:21 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

विराट कोहली के बाद केएल राहुल को बनाया जाय टेस्ट टीम का नया कप्तान: BCCI के पूर्व सचिव
केएल राहुल (IANS)

बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व सचिव संजय जगदाले (Sanjay Jagdale) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद केएल राहुल (KL Rahul) को भारत का अगला टेस्ट कप्तान बनाया जाना चाहिए क्योंकि 29 साल के सलामी बल्लेबाज लंबे समय तक ये जिम्मेदारी संभालने सकते हैं। कोहली ने शनिवार शाम भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी छोड़कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था।

Also Read:

जगदाले ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि भारत का अगला टेस्ट कप्तान ऐसा होना चाहिए जो लम्बे समय तक ये जिम्मेदारी संभाल सके। इस पैमाने के मुताबिक मैं देश के अगले टेस्ट कप्तान के रूप में केएल राहुल का नाम सुझाना चाहूंगा।’’

पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता ने कहा कि राहुल ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और भारत के साथ ही विदेशी सरजमीन पर भी रन बनाए हैं।

जगदाले ने जोर देकर यह भी कहा कि बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को सुनिश्चित करना चाहिए कि अरबों रुपये के कारोबार से जुड़ी टी20 लीग आईपीएल के ‘‘शक्ति केंद्र’’ भारत के राष्ट्रीय क्रिकेट के नीति निर्धारण में कोई दखल न दे सकें।

बीसीसीआई के पूर्व सचिव ने कहा कि उन्हें कोहली का अचानक टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला खल गया क्योंकि वह खेल के इस प्रारूप में भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक थे। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टेस्ट क्रिकेट में कोहली के योगदान को कतई नकारा नहीं जा सकता।’’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 17, 2022 3:21 PM IST