Top Recommended Stories

IPL Auction: kyle jamieson बोले- नहीं मालूम न्यूजीलैंड डॉलर में कितनी रकम होगी 15 करोड़ रुपये

आईपीएल नीलामी में 15 करोड़ रुपये में बिकने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज कायल जैमिसन ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम यह रकम न्यूजीलैंड डॉलर में कितनी बैठेगी.

Published: February 19, 2021 7:40 PM IST

By India.com Sports Desk | Edited by Arun Kumar

IPL Auction: kyle jamieson बोले- नहीं मालूम न्यूजीलैंड डॉलर में कितनी रकम होगी 15 करोड़ रुपये
कायल जैमिसन @BLACKCAPSTwitter

पहली बार आईपीएल नीलामी (IPL Auction 2021) में हिस्सा लेने वाले न्यूजीलैंड के युवा तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (kyle jamieson) का नाम अब हर जुबान पर है. रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर ने इस 26 वर्षीय इस तेज गेंदबाज को 15 करोड़ रुपये में खरीदा है. आईपीएल इतिहास में वह एक नीलामी में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले चौथे क्रिकेटर बन गए हैं.

Also Read:

जैमिसन ने बताया कि वह अपने देश में देर रात जागकर इस नीलामी का आनंद लेने की सोची थी. लेकिन मेरे लिए यह एक-डेढ़ घंटे अजीब स्थिति रही, जिसमें मैं अपना नाम आने का इंतजार करता रहा.

जैमिसन ने स्टफ.को.एनजेड से कहा, ‘मैं मध्यरात्रि के करीब जागा और मैंने फोन देखने का फैसला किया. मुझे लगा कि मैं बैठकर इसका आनंद लूंगा. लेकिन यह काफी अजीब एक डेढ़ घंटा रहा, जिसमें मैं अपने नाम के आने का इंतजार करता रहा. मुझे शेन बॉन्ड (न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच) का संदेश मिला कि यह कैसे चल रही थी.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे इस पैसे के बारे में नहीं पता था और यह भी नहीं मालूम था कि यह रकम न्यूजीलैंड डॉलर में कितनी होगी. उनके साथ इस पल को साझा करना और दो तीन मिनट बात करना अच्छा था.’

बता दें 6 फीट 8 इंच लंबे इस तेज गेंदबाज को खरीदने के लिए 3 टीमों के बीच होड़ लगी थी. लेकिन अंत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें करीब 2 मिलियन डॉलर में खरीदा, जिससे वह न्यूजीलैंड के सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाले और आईपीएल इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले क्रिकेटर बन गए.

बता दें IPL के 14वें सीजन के लिए चेन्नई में आयोजित हुई नीलामी में क्रिस मॉरिस सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी साबित हुए. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीद कर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. इसके बाद कायल जैमिसन इस सीजन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे.

इनपुट: भाषा

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 19, 2021 7:40 PM IST