live

IND vs AUS, 2nd T20I (Highlights): 6 विकेट से जीत हासिल कर भारत ने सीरीज पर कब्जा किया

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 से सीरीज में आगे चल रही है।

Updated: December 6, 2020 5:20 PM IST

By Gunjan Tripathi

IND vs AUS, 2nd T20I (Highlights): 6 विकेट से जीत हासिल कर भारत ने सीरीज पर कब्जा किया
(Twitter)

IND vs AUS, 2nd T20I, Live Cricket Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला जाएगा। एक बार फिर एससीजी की पिच पर बल्लेबाजों के लिए मदद देखी जा सकती है और पूरी उम्मीद है कि यहां होने वाले आखिरी के दो टी-20 मैचों में भी स्कोरबोर्ड पर बड़े स्कोर देखने को मिलें।

ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे की जीत मानसिक बढ़त हो सकती हैं लेकिन ये टीम चोटों से परेशान है। डेविड वार्नर पहले ही सीरीज से बाहर हैं। कप्तान एरोन फिंच को भी पहले टी-20 में हिप में चोट लगी थी। उनके बारे में स्थिति साफ नहीं है। अगर फिंच नहीं खेलते हैं तो ये मेजबान टीम के लिए बड़ा झटका होगा और फिर स्टीव स्मिथ के ऊपर टीम की बल्लेबाजी का भार होगा।

पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जल्दी में विकेट खो दिए थे। इस मैच में मेजबान अपनी उन गलतियों को सुधारना चाहेंगे। गेंदबाजी में आखिरी ओवरों में टीम ने रन लुटाए थे। यहां एक अच्छी खबर ऑस्ट्रेलिया के लिए ये है कि आखिरी ओवर में भारत के लिए तेजी से रन बनाने वाले रवींद्र जडेजा चोट के चलते बाहर हो गए हैं।

ये ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत है तो भारत के लिए चिंता। शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने आए केएल राहुल और जडेजा के दम पर ही भारत ने किसी तरह 161 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। कोहली भी नहीं चले थे और न ही बाकी के बल्लेबाज हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को भी बेहतर करना होगा।

जडेजा की जगह कनकशन सब्स्टियूट के तौर पर शामिल किए गए युजवेंद्र चहल ने पहले मैच में तीन विकेट ले ऑस्ट्रेलिया को हार के लिए विवश किया था। चहल अंतिम-11 में नहीं थे। जडेजा की गैरमौजूदगी में क्या चहल को प्राथमिकता मिलेगी ये देखना होगा।

वहीं चहल के अलावी टी.नटराजन ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। कोहली ने पहले टी-20 में जसप्रीत बुमराह को बाहर बैठाया था। दूसरे मैच में बुमराह की वापसी होती है या नहीं यह भी मैच के दिन पता चलेगा। निश्चित तौर पर भारत इस मैच को जीत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेना चाहेगा और मेजबान बराबरी की कोशिश में होगा।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान, विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चहर, टी.नटराजन।

ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (उप-कप्तान), नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड, मोइजेज हेनरिक्स, मार्नस लाबुशैन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, एंड्रयू टाई, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा।

Live Updates

  • Dec 6, 2020 5:15 PM IST

    भारत 195/4 (19.4): आखिरी ओवर में 14 रनों की जरूरत। 20वां ओवर सैम्स डालेंगे। पहली गेंद पर पांड्या ने 2 रन निकाले। दूसरी गेंद पर पांड्या ने मिड विकेट की दिशा में छक्का लगाकर मैच भारत की दिशा में खींचा। तीसरी गेंद पर सैम्स ने पांड्या को लेंथ से बीट किया। अगली गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाकर पांड्या ने भारत को 6 विकेट से मैच जिताने के साथ सीरीज पर भी कब्जा किया।

  • Dec 6, 2020 5:11 PM IST

    भारत 181/4 (19): 19वां ओवर एंड्रयू टाय कराएंगे। 2 ओवर में 25 रनों की जरूरत है। पहली गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलकर पांड्या ने 2 रन लिए। अगली दोनों गेंदो पर पांड्या धीमी गति से पूरी तरह चकमा खा गए, कोई रन नहीं। चौथी गेंद पर पांड्या ने बल्ला घुमाया और किनारे से लगकर गेंद थर्ड मैन की दिशा में गई, भारत के खाते में चार रन। अगली गेंद पर एक और चौका, इस बार पांड्या पूरे नियंत्रण में और कवर्स के गैप में शॉट लगाया। आखिरी गेंद पर एक रन लेकर पांड्या ने अपने पास स्ट्राइक रखी। ओवर में 11 रन आए।

  • Dec 6, 2020 5:06 PM IST
    भारत 170/4 (18): 15वें ओवर में डैनिएल सैम्स ने ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ी सफलता दिलाई। ओवर की पहली काफी बाहर रही, जिस पर कोहली ने आगे बढ़कर बल्ले के किनारे से शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन चूके और मैथ्यू वेड ने हवा में बेहतरीन कैच पकड़ा। कोहली 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे, नए बल्लेबाज हैं श्रेयस अय्यर। एक विकेट के साथ ओवर में 9 रन।

    18वें ओवर में जम्पा अपने स्पेल का आखिरी ओवर डालेंगे। ओवर की पहली गेंद पर अय्यर ने हवाई शॉट लगाया लेकिन गेंद लॉन्ग ऑफ के फील्डर स्मिथ से आगे गिरी। अगली दो गेंदो पर कोई रन नहीं आया। तीसरी गेंद पर पांड्या बीट हुए और वेड ने एलबीडब्ल्यू के लिए रीव्यू लिया। रीप्ले में दिखा की गेंद बल्ले से लगी है और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा रीव्यू भी गंवाया। अगली गेंद पर अय्यर ने मिड विकेट की ओर शानदार छक्का लगाया। ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अय्यर ने भारत के खाते में 12 रन जोड़े।

    कोहली 40 (24) कैच वेड गेंद सैम्स
  • Dec 6, 2020 4:59 PM IST
    भारत 149/3 (16): 15वें ओवर में टाय की अटैक में वापसी। ओवर की दूसरी गेंद टाय ने शॉर्ट कराई और कोहली ने डीप मिड विकेट की दिशा में चौका लगाया। चौथी गेंद पर कोहली ने घुटने पर बैठकर फाइन लेग के ऊपर से स्कूप शॉट लगाकर छह रन बनाए। अगली गेंद वाइड रही। पांचवीं गेंद पर कोहली ने थर्ड मैन की दिशा में चौका लगाया। भारत के लिए अच्छा ओवर, कुल 18 रन आए।

    बड़े ओवर के बाद कप्तान 16वें ओवर के लिए जम्पा को अटैक में वापस लाए। ओवर में 8 रन आए।
  • Dec 6, 2020 4:47 PM IST
    भारत 123/3 (14): 13वें ओवर में डैनिएल सैम्स अटैक में वापस। ओवर की तीसरी गेंद पर सैमसन ने प्वाइंट की दिशा में शानदार चौका लगाने के बाद अगली गेंद पर शॉर्ट लेंथ का फायदा उठाते हुए सीधा स्टैंड्स में छक्का लगाया।

    14वें ओवर में स्वीपसन ने भारत का तीसरा विकेट गिराया। ओवर की चौथी गेंद पर सैमसन आगे बढ़े तो स्वीपसन ने शॉर्ट लेंथ गेंद डाली, जिस पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में सैमसन लॉन्ग ऑफ पर स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए। क्रीज पर नए बल्लेबाज हैं हार्दिक पांड्या।

    सैमसन 15 (10) कैच स्मिथ गेंद स्वीपसन
  • Dec 6, 2020 4:38 PM IST
    भारत 105/2 (12): 11वें ओवर में स्वीपसन के खिलाफ कोहली-धवन ने 8 रन बनाए। इस दौरान धवन ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। 12वें ओवर में जम्पा ने भारत को दूसरा झटका दिया। ओवर की दूसरी गेंद पर धवन स्लॉग स्वीप मारने की कोशिश में गेंद का किनारा लगा बैठे और मिड विकेट पर स्वीपसन ने आसान सा कैच पकड़ा। धवन के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज हैं संजू सैमसन। ओवर की पांचवीं गेंद पर कोहली ने खूबसूरत इनसाइट आउट शॉट लगाकर चार रन कमाए। ओवर में कुल 11 रन आए।

    धवन 52 (36) कैच स्वीपसन गेंद जम्पा
  • Dec 6, 2020 4:30 PM IST

    भारत 86/1 (10): नौवें ओवर में स्वीपसन के खिलाफ भारतीय टीम ने 8 रन बनाए। ओवर की आखिरी गेंद पर वेड ने धवन के खिलाफ स्टंप आउट की अपील की लेकिन रीप्ले में धवन बचे। दसवें ओवर में कप्तान एडम जम्पा को अटैक में लाए। ओवर में 5 रन आए।

  • Dec 6, 2020 4:19 PM IST
    भारत 73/1 (8): पांचवें ओवर में स्वीपसन अटैक में आए, सामने कोहली। पिछले मैच में भारतीय कप्तान का विकेट ले चुके हैं स्वीपसन। कोहली को खामोश रखने में कामयाब हुए स्वीपसन, ओवर में कुल 4 रन आए।

    आठवां ओवर मोइसिस हेनरिक्स कराएंगे। ओवर की तीसरी गेंद पर धवन ने स्क्वायर लेग की तरफ करारा चौका लगाया। ओवर में कुल 9 रन आए।
  • Dec 6, 2020 4:12 PM IST
    भारत 60/1 (6): पांचवें ओवर में सीन एबॉट अटैक में वापस और पहली गेंद पर चौके के साथ राहुल ने ओवर की शुरुआत की। ओवर की आखिरी गेंद पर धवन ने छक्का लगाकर ओवर खत्म किया। ओवर में कुल 13 रन आए।

    छठें ओवर में एंड्रयू टाय ने वापस आकर भारत को पहला झटका दिया। ओवर की दूसरी गेंद टाय ने धीमी गति से कराई, जिस पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में राहुल प्वाइंट पर स्वीपसन के हाथों कैच आउट हुए। नए बल्लेबाज हैं कप्तान विराट कोहली। चौथी गेंद पर धवन ने धीमी गेंद को पढ़ा और प्वाइंट की दिशा में खूबसूरत कवर ड्राइव लगाई, चार रन भारत के खाते में गए।

    राहुल 30 (22) कैच स्वीपसन गेंद टाय
  • Dec 6, 2020 4:01 PM IST

    भारत 43/0 (4): तीसरे ओवर के लिए एंड्रयू टाय अटैक में आए। पहली ही गेंद पर बड़ा मौका बना, जब धवन अंदर आती हुई गेंद पर बीट हुए। फील्ड अंपायर के नकारने के बाद कप्तान वेड ने रीव्यू लिया। बॉल ट्रेकिंग की मदद से पता चला की गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हो रही थी, जिस कारण धवन को जीवनदान मिला। ऑस्ट्रेलिया ने एक रीव्यू गंवाया। ओवर की चौथी गेंद टाय ने नो बॉल डाली और राहुल को फ्री हिट मिली, जिस पर भारतीय बल्लेबाज ने शानदार छक्का लगाया। ओवर में कुल 15 रन आए। चौथे ओवर के लिए ऑफ स्पिनर मैक्सवेल को अटैक में लाया गया और पहली ही गेंद पर राहुल ने स्वीप शॉट लगाकर फाइन लेग की दिशा में चौका जड़ा। दूसरी गेंद पर विकेटकीपर के बगल से शॉट खेलकर राहुल ने तीन रन लिए। चौथी गेंद पर धवन ने शानदार छक्का लगाया और फिर अगली गेंद पर प्वाइंट की दिशा में चौका जड़ा। ओवर में कुल 19 रन आए, मैक्सवेल को अटैक में लाने का फैसला असफल रहा।

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.