
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Commonwealth Games 2022 Day-2 Highlights: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारत को कुल चार मेडल मिले। सभी मेडल वेटलिफ्टिंंग से आए। मीराबाई चानू ने भारत को मौजूदा सीजन का पहला गोल्ड मेडल दिलाया। 49 क्रिलोग्राम वर्ग में उन्होंने कुल 201 किलोग्राम भार उठाकर भारत को गोल्ड दिलाया। वेटलिफ्टिंंग में ही संकेत सरगर (Sanket Sargar) ने सिल्वर और गुरु राज (Guru Raj Poojary) ने ब्रॉन्स मेडल अपने नाम किया। दिन का खेल खत्म होने तक वेटलिफ्टिंंग में ही भारत को चौथा मेडल बिंदियारानी देवी ने दिलाया. बिंदियारानी देवी ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया.
Women Wrestling BindyaRani Devi 55 KG Final: भारत को चौथा मेडल दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले बिंदियारानी देवी ने दिलाया। उन्होंने 55 किलो भार वर्ग के स्नैच राउंड में 86 किलो वजन उठाने के बाद क्लीन एंड जर्क राउंड के अपने अंतिम प्रयास में 116 किलोग्राम वजन उठा लिया। यह उनका निजी सर्वश्रेष्ठ भी है। इसके साथ ही उन्होंने कुल 202 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल पर भी कब्जा कर लिया।
Women Wrestling BindyaRani Devi 55 KG Final: बिंदियारानी देवी ने क्लीन एंड जर्क राउंड की शुरुआत 110 किलोग्राम भार उठाने के साथ की है। यह कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड है। वो इस मैच में कुल 196 किलोग्राम भार उठा चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए चौथा मेडल पक्का कर दिया है।
Women Wrestling BindyaRani Devi 55 KG Final: स्नैच राउंड में 86 किलो वजन उठाने वाली बिंदिया रानी देवी तीसरे स्थान पर हैं। अब देखना होगा क्लीन एंड जर्क राउंड के बाद मेडल पक्का कर पाती हैं या नहीं।
Women Wrestling BindyaRani Devi: स्नैच राउंड में 88 किलो भार उठाने वाली बिंदिया रानी देवी पहले स्थान पर रही वेटलिफ्टर से छह किलो पीछे रह गई। हालांकि इसके बावजूद भी वो तीसरे स्थान पर है। अब देखना होगा कि क्लीन एंड जर्क राउंड में वो कैसा प्रदर्शन करती हैं।
https://twitter.com/TheHockeyIndia/status/1553463209621090304
वेटलिफ्टिंंग- महिला-55 किलो फाइनल- बिंदिया रानी देवी ने अपने तीसरे प्रयास में उठाया 86 किलो वजन। मेडल की हैं प्रबल दावेदार।
बॉक्सिंग– पुरुष-ग्रुप ऑप-16- भारत के संजीत कुमार को मिली हार। समोआ के एलो ल्यू ने उन्हें 2-3 से परास्त किया। संजीत का सफर यहीं खत्म हो गया है।
बॉक्सिंग– पुरष- ग्रुप ऑफ-15: बॉक्सर संजीत कुमार ने जीता पहला राउंड। जीते तो मिलेगी क्वार्टर-फाइनल में जगह
#Squash Update
India's Abhay Singh retired against Alan Clyne of Scotland in Men's Singles Round of 32 due to injury
Abhay had won his last match (R64) in straight sets (11-5, 11-5, 11-5)
We wish him a speedy recovery! #India4CWG2022
— SAI Media (@Media_SAI) July 30, 2022
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें