जैसे-जैसे आईपीएल 2020 अपने अंतिम पड़ाव की और बढ़ता जा रहा है. प्लेऑफ को लेकर रोमांच भी अपने चरम पर पहुंच गया है. केवल मुंबई इंडियंस ही ऐसी टीम है जो फिलहाल प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाई है. दिल्ली-बैंगलोर पर बेहद मजबूत स्थिति में होने के बावजूद भी अब प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. आज 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती है. Also Read - LIVE CRICKET SCORE, INDIA vs AUSTRALIA, DAY-5: भारत ने गाबा में दर्ज की जीत, 2-1 से नाम की सीरीज
कोलकाता और राजस्थान दोनों ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटी हैं. देखना होगा किआज इयोन मोर्गन की टीम की जीत होती है या फिर स्टीव स्मिथ की टीम के हाथों जीत लगती है. इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से आज शाम सात बजे से शुरू होने वाले कोलकाता बनाम राजस्थान मैच का पल-पल का हाल हम आपके समक्ष लेकर आएंगे. बने रहिए हमारे साथ. Also Read - LIVE Cricket Score, IND vs AUS: बारिश के चलते जल्द खत्म हुआ मैच, भारत 4/0, जीत के लिए 324 रनों की दरकार
Also Read - Australia vs India: ऑस्ट्रेलियाई सहायक कोच को यकीन- क्वालिटी बल्लेबाजों के दम पर गाबा में वापसी कर सकती है टीम इंडिया