
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
पूर्व भारतीय दिग्गज और आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायन्ट्स (Lucknow Super Giants) के मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मैनेजर रविवार को हादसे का शिकार हो गए.
हादसे के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के सीईओ रघु अय्यर (Raghu Iyer), उनकी सहयोगी रचिता बेरी (Rachita Berry) और गौतम गंभीर के मैनेजर गौरव अरोड़ा (Gaurav Arora) उनकी कार से लखनऊ और पंजाब किंग्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रहा मैच देखने जा रहे थे.
हालांकि हादसा बहुत बड़ा नहीं था. लखनऊ की टीम की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. लखनऊ की टीम आज पंजाब के खिलाफ आईपीएल 2022 में अपना नौवां मैच खेल रही है. पुणे में हो रहे इस मैच को देखने के लिए ही गंभीर अपने सहयोगियों के साथ स्टेडियम जा रहे थे.
Lucknow Super Giants’ CEO Raghu Iyer, his associate Rachita Berry and Gaurav Arora, Manager for Gautam Gambhir were involved in a minor road accident en route to the venue for tonight’s game. Fortunately, all three are safe and well. pic.twitter.com/NoWHmN0MOl
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 29, 2022
लखनऊ फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक बयान में कहा, “लखनऊ सुपर जायंट्स के सीईओ रघु अय्यर, उनकी सहयोगी रचिता बेरी और गौतम गंभीर के प्रबंधक गौरव अरोड़ा आज रात के मैच के वेन्यू के रास्ते में एक मामूली सड़क दुर्घटना में शामिल थे. सौभाग्य से, तीनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं.”
आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायन्टस टीम अब तक खेले आठ में से पांच मैच जीतकर 10 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर है. पंजाब के खिलाफ मैच में जीत हासिल कर केएल राहुल की टीम दूसरे नंबर पर पहुंच सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें