
सिमोना हालेप ने सीधे सेटों में पाउला बाडोसा को हराया, Madrid Open के अंतिम 16 में बनाई जगह
Madrid Open Simona Halep vs Paula Badosa: सिमोना हालेप (Simona Halep) ने पाउला बाडोसा (Paula Badosa) को सीधे सेटों में हराकर मैड्रिड ओपन के अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया है.

Madrid Open Simona Halep vs Paula Badosa: सिमोना हालेप (Simona Halep) ने मैड्रिड में स्थानीय दर्शकों की चहेती पाउला बाडोसा (Paula Badosa) को सीधे सेटों में हराकर मैड्रिड ओपन (Madrid Open) टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम 16 में प्रवेश किया. मैड्रिड ओपन दो बार की चैंपियन हालेप ने 21 ‘विनर’ जमाए और दूसरी वरीयता प्राप्त बाडोसा को 6-3, 6-1 से पराजित किया. हालेप ने यहां 2016 और 2017 में खिताब जीते थे.
Also Read:
पिछले नौ वर्षों में यह पहला अवसर है, जबकि हालेप को यहां वरीयता नहीं मिली है. वह मार्च में इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में भाग लेने के बाद पहली बार किसी प्रतियोगिता में खेल रही है.
A masterclass in Madrid 👩🎨
🇷🇴 @Simona_Halep flies past the No.2 seed Badosa winning 9 of the last 10 games!#MMOPEN pic.twitter.com/6ju92gVO1X — wta (@WTA) April 30, 2022
विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका ने तमारा जिदानसेक को दो घंटे 20 मिनट तक चले मैच में 3-6, 6-1, 6-3 से हराया. अन्य मैचों में आठवीं वरीयता प्राप्त ओन्स जबूर ने वरवारा ग्रेचेवा को 7-5, 0-6, 6-4 से और बेलिंडा बेनसिच ने कैरोलिना मुचोवा को 6-3, 4-6, 7-5 से शिकस्त दी. अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को भी पेट्रा मार्टिच पर जीत के लिये तीन सेट तक जूझना पड़ा. (भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें