Top Recommended Stories

धोनी पहुंचे आतंकवाद प्रभावित दक्षिण कश्मीर, आम सैनिकों की तरह गश्‍त और गार्ड ड्यूटी करेंगे

सेना के अधिकारियों ने बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी आज यहां पहुंच गए और यूनिट से जुड़ गए

Updated: July 31, 2019 9:20 PM IST

By PTI | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

MS Dhoni, MS Dhoni TV Show, MS Dhoni Indian Army, MS Dhoni to produce show on Indian Army, MS Dhoni Parachute Regiment, MS Dhoni news, MS Dhoni retirement, MS Dhoni set to produce TV Series, MS Dhoni Team India, MS Dhoni IPL 2020, MS Dhoni ICC Cricket World Cup 2019, Latest Cricket News
मानद लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी आतंकवाद प्रभावित दक्षिण कश्मीर में सैनिकों की तरह गश्त, गार्ड ड्यूटी और अन्‍य काम करेंगे. (फाइल फोटो: इंस्‍टाग्राम)

श्रीनगर: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व व क्षेत्रीय सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी आतंकवाद प्रभावित दक्षिण कश्मीर में बुधवार को सेना के साथ जुड़ गए, जहां वह अन्य सैनिकों की तरह गश्त, गार्ड ड्यूटी और बाकी काम करेंगे. बता दें कि  पिछले सप्ताह सेना मुख्यालय ने 38 साल के धोनी के सेना को दो सप्ताह सेवाएं देने के अनुरोध को मंजूरी दी थी.

Also Read:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान 15 अगस्त तक 106 टीए बटालियन (पैरा) के साथ रहेंगे और सैनिकों की तरह काम करेंगे . सेना के अधिकारियों ने कहा,” लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी आज यहां पहुंच गए और यूनिट से जुड़ गए.” यूनिट आतंकवाद प्रभावित दक्षिण कश्मीर में विक्टर फोर्स के साथ जुड़ेंगे.

विश्व कप विजेता कप्तान 38 बरस के धोनी के सेना को दो सप्ताह सेवाएं देने के अनुरोध को पिछले सप्ताह सेना मुख्यालय ने मंजूरी दी थी.

धोनी को 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक मिली थी. वह क्वालीफाइड पैराट्रूपर भी है और पांच पैराशूट ट्रेनिंग जंप कर चुके हैं. धोनी को भारत का तीसरा उच्चतम नागरिक सम्मान पद्म भूषण मिल चुका है.

विश्व कप में भारतीय टीम के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद धोनी के संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थी. धोनी ने दो महीने पैराशूट रेजिमेंट को देने के लिए बोर्ड से ब्रेक मांगा था. वह भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे का हिस्सा नहीं है .

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.