Major Dhyan Chand Khel Ratna Award: नीरज चोपड़ा, मिताली राज सहित 11 एथलीट खेल रत्‍न पुरुस्‍कार के लिए नामांकित

Major Dhyan Chand Khel Ratna Award: शिखर धवन के नाम की सिफारिश अजुन अवॉर्ड के लिए की गई है.

Updated: October 27, 2021 7:26 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Neeraj Chopra Mithali Raj Twitter
Neeraj Chopra, Mithali Raj @ Twitter

Major Dhyan Chand Khel Ratna Award: टोक्‍यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर गोल्‍ड मेडल जीतने वाले भाला फेंक एथ‍लीट नीरज कुमार के नाम की सिफारिश खेल रत्न पुरुस्‍कार के लिए की गई है. इसके अलावा सिल्‍वर मेडलिस्‍ट रवि दहिया के नाम को भी खेल रत्‍न के लिए भेजा गया है. कुल 11 ऐसे एथलीट हैं जिन्‍हें शानदार प्रदर्शन के लिए नामांकित किया गया है.

बता दें कि नीरज कुमार भारत के ऐसे दूसरे एथलीट हैं जिन्‍होंने एकल वर्ग में गोल्‍ड मेडल जिता है. इससे पहले साल 2008 के ओलंपिक में शूटिंग में अभिनव बिंद्रा ने एकल वर्ग में ओलंपिक में गोल्‍ड मेडल जीता था. मेडल के जिन एथलीट का नाम भेजा गया हैं उनमें महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, अनुभवी हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश का नाम शामिल हैं. इसके अलावा क्रिकेट जगत से महिला टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को नामांकित किया गया है. अब खेल मंत्रालय की समिति इन सभी एथलीट में से योग्‍याता के अधार मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार की घोषणा करेगी.

दिग्गज सुनील छेत्री इस सम्मान के लिए चुने गए देश के पहले फुटबॉलर बने. पिछले साल पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया जबकि 2016 रियो खेलों के बाद चार खिलाड़ियों को इस पुरस्कार के लिए चुना गया था.

टोक्यो पैरालंपिक (24 अगस्त से पांच सितंबर) में हिस्सा लेने वाले पैरा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी विचार करने के लिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा में विलंब किया गया. टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले निशानेबाज अवनि लेखरा और मनीष नरवाल, भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल और बैडमिंटन खिलाड़ियों प्रमोद भगत और कृष्णा नागर को भी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया. समिति ने अर्जुन पुरस्कार के लिए 35 खिलाड़ियों को चुना जो पिछले साल पुरस्कार के लिए चुने गए खिलाड़ियों की संख्या से आठ अधिक है.

क्रिकेटर शिखर धवन, पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल, पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यथिराज और ऊंची कूद के निषाद कुमार अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने गए खिलाड़ियों में शामिल हैं.  ओलंपिक में एतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्यों को भी अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.