
कई लोगों ने कोहली के कप्तानी छोड़ने की बातें की हैं लेकिन मैं गॉसिप नहीं करना चाहता: रवि शास्त्री
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली की बल्लेबाजी में सुधार आएगा।

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कहना है कि बहुत सारे लोगों ने विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले पर बात कर ली है लेकिन वो उनमें से नहीं हैं जो गॉसिप करते हैं।
Also Read:
एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, “कई लोग विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर बात कर चुके हैं। मेरा पास गॉसिप करने का समय नहीं है। मैंने सात साल बाद एक ब्रेक लिया है। मैं टीम का हिस्सा रहा हूं और मैं इस बात को लेकर स्पष्ट हूं कि मुझे अंदर की बातें बाहर नहीं करनी हैं। जिस दिन मेरा काम खत्म हुआ, मैंने सब भुला दिया। मैं किसी भी बात को लेकर बाहर बात नहीं करूंगा, मैं हमेशा से इसे लेकर स्पष्ट रहा हूं।”
शास्त्री ने कहा कि टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला कोहली का है और उनके व्यक्तिगत फैसलों का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “ये उसका फैसला है। उसके फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए। हर चीज का एक समय होता है। अतीत में भी कई बड़े खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए कप्तानी छोड़ी है। चाहे सचिन तेंदुलकर हों, सुनील गावस्कर या एम एस धोनी और अब विराट कोहली।’’
ये पूछने पर कि कप्तानी विवाद के बाद क्या उनके शारीरिक हाव भाव बदल गए हैं , शास्त्री ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो, मैने इस सीरीज की एक गेंद भी नहीं देखी लेकिन मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली में बहुत बदलाव आयेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैने सात साल बाद क्रिकेट से ब्रेक लिया है। एक बात तो तय है कि मैं सार्वजनिक तौर पर आपसी मतभेदों के बारे में बात नहीं करता। जिस दिन मेरा कार्यकाल समाप्त हुआ, उसी दिन से मैने साफ कर दिया था कि मैं सार्वजनिक मंच पर अपने खिलाड़ियों के बारे में बात नहीं करूंगा।’’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें