Top Recommended Stories

मैदान पर कभी कभी हो जाती है गर्मागर्मी; जसप्रीत बुमराह के साथ विवाद पर बोले मार्को जेनसन

जोहानसबर्ग में दूसरे टेस्ट में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडल मार्को जेनसन मैदान पर भिड़ गए थे।

Published: January 18, 2022 8:56 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

मैदान पर कभी कभी हो जाती है गर्मागर्मी; जसप्रीत बुमराह के साथ विवाद पर बोले मार्को जेनसन
जसप्रीत बुमराह, मार्को जेनसन (AFP)

दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को जेनसेन (Marco Jansen) ने जोहानसबर्ग में दूसरे टेस्ट में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ हुई बहस को लेकर कहा कि जब खिलाड़ी मैदान पर होते हैं तो गर्मागर्मी हो जाती हैं।

Also Read:

वांडर्स में दूसरे टेस्ट के दौरान दोनों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। भारत की दूसरी पारी के 55वें ओवर के दौरान, मुंबई इंडियंस में आईपीएल टीम के पूर्व साथी जेनसेन और बुमराह एक-दूसरे के साथ कहासुनी करते नजर आए थे, जब प्रोटियाज पेसर द्वारा एक तेज गेंद फेंके जाने के बाद शॉट मिस होने पर जेनसेन ने बुमराह को स्लेज किया था और भारतीय खिलाड़ी ने भी पलटकर जवाब दिया था।

इसके बाद अंपायर को बीच बचाव करने के लिए आना पड़ा था। वहीं, केपटाउन में तीसरे टेस्ट में बुमराह ने जेनसेन को बोल्ड कर इसका बदला लिया था।

जेनसेन ने न्यूज24 डॉट कॉम के हवाले से कहा, “मैंने आईपीएल में बुमराह के साथ खेला है और हम अच्छे दोस्त हैं। कभी-कभी मैदान पर चीजें गर्म हो जाती हैं, जब आप अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं, तो आप पीछे नहीं हटते। उन्होंने स्पष्ट रूप से ऐसा ही किया और कोई गलत भावना नहीं है।”

अपनी पहली टेस्ट सीरीज में 19 विकेट चटकाने वाले 21 साल के जेनसेन अब भारत के खिलाफ बुधवार से पार्ल में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में नजर आएंगे।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 18, 2022 8:56 AM IST