नहीं रहे फ्लाइंग सिख Milkha Singh, 91 साल की उम्र दुनिया को अलविदा कहा

महान धावक मिल्खा सिंह को पिछले महीने कोविड-19 संक्रमण हो गया था, जिसके बाद उनका लंबा इलाज चला. आखिरकार वह जिंदगी की जंग हार गए...

Updated: June 19, 2021 12:51 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

नहीं रहे फ्लाइंग सिख Milkha Singh, 91 साल की उम्र दुनिया को अलविदा कहा

Milkha Singh Passes Away: ‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से विख्यात महान धावक मिल्खा सिंह पोस्ट कोविड जटिलताओं के चलते जिंदगी की जंग हार गए. मिल्खा सिंह का स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (Post Graduate Institute of Medical Education & Research, Chandigarh) में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने 18 जून की रात साढ़े 11 बजे अंतिम सास ली. मिल्खा सिंह 91 वर्ष के थे. मिल्खा सिंह को पिछले महीने कोविड-19 संक्रमण हो गया था, जिसके बाद उनका लंबा इलाज चला. मिल्खा को कोरोना संक्रमित होने के बाद मोहाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन ऑक्सीजन स्तर में कमी की शिकायत के बाद उन्हें पीजीआई अस्पताल में भर्ती किया गया था.

16 जून को मिल्खा सिंह का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था, जिसके बाद उन्हें कोविड आईसीयू से सामान्य आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया और डाक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही थी. इसी बीच मिल्खा सिंह को गुरुवार रात अचानक बुखार आ गया और उनका
ऑक्सीजन लेवल भी गिरने लगा.

पिछले सप्ताह पत्नी का हुआ था देहांत: बता दें कि मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर का कोविड-19 संक्रमण से जूझते हुए 13 जून को अस्पताल में निधन हो गया था. ऐसी आशंका जताई गई थी मिल्खा सिंह और उनकी पत्नी घर के नौकर से इस बीमारी की चपेट में आए. मिल्खा सिंह के बेटे जीव मिल्खा सिंह भारत के दिग्गज गोल्फर में से एक हैं. वहीं मिल्खा सिंह की बेटी मोना मिल्खा सिंह अमेरिका में डॉक्टर हैं. माता-पिता के बीमार होने के बाद जीव और मोना दोनों क्रमश: दुबई और अमेरिका से चंडीगढ़ पहुंचे थे.

मिल्खा सिंह की उपलब्धियों पर एक नजर: 1958 टोक्यो एशियाई खेलों में 200 मीटर और 400 मीटर में स्वर्ण पदक जीतने वाले मिल्खा सिंह ने 1962 जकार्ता एशियाई खेलों में भी 400 मीटर और चार गुणा 400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक अपने नाम किया थआ. पिछले साल कोरोना संक्रमण फैलने के बाद से मिल्खा सिंह लोगों से घर पर रहकर लॉकडाउन के दौरान रोजाना व्यायाम करने की अपील कर रहे थे.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.