
ऑस्ट्रेलिया के सफल दौरे से लौटे मोहम्मद सिराज ने खरीदी बीएमडब्ल्यू कार
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं।

ऑस्ट्रेलिया के सफल दौरे से लौटे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने स्वदेश पहुंचने के बाद अपने लिए बीएमडब्ल्यू कार खरीदी है। सिराज ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर नई कार का वीडियो शेयर किया।
Also Read:
सिराज गुरुवार को हैदराबाद लौटे थे और एयरोर्ट से सीधा सबसे पहले अपने पिता की कब्र पर गए थे, जिनका कि बीते महीने इंतकाल हो गया था। उस समय सिराज आस्ट्रेलिया में थे और कठिन कोरोना प्रोटोकॉल्स के कारण स्वदेश नहीं लौट सके थे। ब्रिस्बेन में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले जब राष्ट्रगान बजा था तब सिराज मैदान पर भावुक होकर रो पड़े थे।
सिराज के पिता मोहम्मद गौस पेशे से ऑटोरिक्शा चालक थे। अपने बेटे को एक सफल क्रिकेटर बनाने के लिए गौस ने काफी मेहनत और त्याग किया था लेकिन जब उनका बेटा देश के लिए शीर्ष स्तर पर खेला तब वह इस दुनिया में नहीं थे।
अपने पिता को खुद का सबसे बड़ा सपोर्ट बताते हुए कहा, “मेरे पिता की हमेशा से ही यही इच्छा थी कि मेरे बेटे देश का नाम रोशन करना और वो मैं जरूर करूंगा। यह मेरे लिए बहुत बड़ा झटका है। मैंने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सपोर्ट खो दिया है। यह उनका सपना था कि मैं देश के लिए खेलूं और मैं खुश हूं कि मैंने इस बात को समझा और उनको खुश होने का मौका दिया।”
सिराज ने आस्ट्रेलिया के साथ आयोजित चार मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 13 विकेट हासिल किए। ब्रिस्बेन में खेले गए निर्णायक टेस्ट में सिराज ने एक पारी में पांच विकेट हासिल किए। सिराज एवं दूसरे युवा भारतीयों के शानदार प्रदर्शन के बूते भारतीय टीम 2-1 से सीरीज अपने नाम कर इतिहास रचने में सफल
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें