
न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी ने हासिल किया मुकाम, वनडे में सबसे तेज भारतीय होने का बनाया रिकॉर्ड
शमी ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 100 शिकार

नई दिल्ली. सिर्फ 4 ओवर के अंदर न्यूजीलैंड को 2 झटके दिए. 20 रन के अंदर कीवी ओपनर्स को पवेलियन के अंदर पहुंचा दिया. ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत के बाद न्यूजीलैंड के नए अभियान पर भला इससे बेहतर आगाज और क्या हो सकता था. टीम के सबसे सीनियर गेंदबाज होने के नाते मोहम्मद शमी ने इसे बखूबी अंजाम दिया. शमी ने न सिर्फ अपनी टीम को नेपियर वनडे में ये जोरदार शुरुआत दिलाई बल्कि इसके साथ साथ खुद के वनडे करियर में एक बड़े मुकाम को हासिल किया और नया कीर्तिमान भी स्थापित किया.
Also Read:
Highlights
- शमी ने वनडे में सबसे तेज पूरे किए 100 विकेट
- 56 वनडे में किए 100 शिकार
- मार्टिन गुप्टिल बने शमी का 100वां शिकार
शमी का नया कीर्तिमान
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड उतरी तो इस उम्मीद के साथ की भारत को बड़ा लक्ष्य देगी. लेकिन उसकी इस उम्मीद का सामना जब मोहम्मद शमी की रफ्तार से हुआ तो तोते उड़ गए. शमी ने अपने पहले ओवर में मार्टिन गुप्टिल की गिल्लियां बिखेरी. फिर दूसरे ओवर में आए तो कॉलिन मुनरो को क्लीन बोल्ड कर दिया. और, हासिल कर लिया वो मुकाम जहां पहुंचने वाले वो सबसे तेज भारतीय गेंदबाज हैं.
100 ODI wickets and counting for @MdShami11 👏👏#TeamIndia #NZvIND pic.twitter.com/3RVvthg1CH
— BCCI (@BCCI) January 23, 2019
शमी ने जैसे ही कीवी टीम का पहला विकेट गिराया यानी मार्टिन गुप्टिल को चलता किया उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए. सिर्फ 56वें मैच में 100 वनडे विकेट का सफर पूरा करने वाले शमी सबसे तेज भारतीय गेंदबाज हैं. इस मामले में उन्होंने इरफान पठान के 59 वनडे का रिकॉर्ड तोड़ा है.
46 महीने लगे सिर्फ 13 विकेट के लिए
शमी ने अपने वनडे के 87 विकेट मार्च 2015 तक खेले मुकाबले में ही ले लिए थे. लेकिन उसके बाद बाकी बचे 13 विकेट लेने के लिए उन्हें 46 महीनों का लंबा इंतजार करना पड़ा. बहरहाल, 100 विकेट लेने के बाद शमी ने अपने कदम अब 200 की ओर बढ़ा दिए हैं, जहां मुनरो को उन्होंने अपना 101वां शिकार बनाया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें