
पहली बार जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजी एक्शन देख हैरान रह गए थे मोहम्मद शमी, बोले- ये मुमकिन नहीं है
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल के दौरान पहली बार जसप्रीत बुमराह से मिले थे।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी अटैक के दो प्रमुख स्तंभ- जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जब एक दूसरे से पहली बार मिले थे तो शमी बुमराह का अनोखा एक्शन देखकर हैरान रह गए थे। शमी ने कहा कि बुमराह को पहली बार एक्शन में देखकर उन्हें थोड़ा अजीब लगा था।
Also Read:
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में शमी ने कहा, “मैंने पहली बार उसे आईपीएल के दौरान देखा था। उनके गेंदबाजी एक्शन की वजह से उन्हें देखकर थोड़ा अजीब लगा। मैं हैरान था कि कोई उस एक्शन से इतनी तेज गेंदबाजी कैसे कर सकता है और उसे ताकत कहां से मिली।”
हालांकि टीम इंडिया में एक साथ खेलने के दौरान शमी और बुमराह ने एक दूसरे की गेंदबाजी शैली को बेहतर तरीके समझा। शमी ने कहा, “जब उन्हें भारतीय टीम में ड्राफ्ट किया गया, तो मैंने उन्हें बेहतर तरीके से जाना। उन्होंने प्रदर्शन किया और टेस्ट टीम का हिस्सा बने। आज आप एक अलग जसप्रीत बुमराह को देखते हैं। उसका ऐसा नियंत्रण है, उसके पास सब कुछ है।”
अनुभवी तेज गेंदबाज शमी ने कहा कि वो बुमराह की यॉर्कर गेंदों के कितने शौकीन हैं। उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजी यूनिट के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे सभी ने एक दूसरे को उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हासिल करने में मदद की।
उन्होंने कहा, “मैं उनसे एक चीज लेना पसंद करूंगा, वो है उनकी यॉर्कर। इतनी प्यारी गेंद। उनके साथ गेंदबाजी करना मजेदार है। अब हमारे पास जिस तरह की टेस्ट मैच गेंदबाजी है, मुझे नहीं लगता कि हमारे क्रिकेट इतिहास में ऐसा दौर पहले कभी आया था। अगर आप हमारा पिछले पांच साल का ग्राफ देखें तो मुझे लगता है कि ये सबसे ऊपर है।”
उन्होंने कहा, “मुझे जस्सी, उमेश, ईशांत और इन सभी के साथ गेंदबाजी करने में मजा आता है। हम एक दूसरे की क्षमता को जानते हैं। इस गेंदबाजी यूनिट की सबसे अच्छी खूबी ये है कि जब भी कोई नीचे होता है तो हम एक दूसरे को ऊपर उठाते हैं और आत्मविश्वास देते हैं। ये चीजें हैं जो जीवन में याद रहती हैं। हम अच्छे और बुरे समय में एक साथ चलते हैं।”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें