इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर ने अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का चयन किया है. पनेसर ने दिग्गज सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, राहुल द्रविड़ और माहेला जयवर्धने जैसे महान खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी की है. उन्होंने तेंदुलकर को 11 टेस्ट में 4 बार पवेलियन भेजा है. बावजूद इसके पनेसर ने तेंदुलकर को अपने दौर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है.Also Read - #RedTurnsBlue दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस के समर्थन में उतरी RCB
सहवाग को बताया आक्रामक बल्लेबाज Also Read - युजवेंद्र चहल की पत्नी Dhanashree Verma ने दिखाया ग्लैमरस अंदाज, तो Sara Tendulkar ने भी दी कड़ी टक्कर
इंग्लैंड की ओर से 50 टेस्ट मैच खेल चुके पनेसर ने कहा कि वीरेंद्र सहवाग उस दौर के सबसे आक्रामक बल्लेबाज थे और राहुल द्रविड़ ‘दीवार’ की तरह थे लेकिन हालात के अनुरूप ढलने की कला तेंदुलकर को सर्वश्रेष्ठ बनाती है. पनेसर ने नागपुर में 2006 में अपने पहले मैच में तेंदुलकर को आउट किया था . Also Read - कप्तानी छोड़ने के बाद भी भारत के लिए एशिया कप और टी20 विश्व कप जीतना चाहते हैं विराट कोहली
कोरोना से छिड़ी जंग में रिषभ पंत ने क्रिकेट की भाषा में लोगों को समझाया, दिल्ली पुलिस ने जारी किया VIDEO
उन्होंने ब्रिटेन से पीटीआई से कहा, ‘सचिन जब भी टिक जाते तो बड़ी पारी खेलते लेकिन हर बल्लेबाज की तरह उनकी भी कमजोरी थी. क्रीज पर जमने के बाद हालांकि वह अलग ही रंग में आ जाते थे. सचिन को आउट करना कठिन होता था. आपको पता नहीं चलता था कि वह किस गेंद पर कौन सा शॉट खेलेंगे.’
‘द्रविड़ दीवार की तरह थे ‘
पनेसर ने कहा, ‘द्रविड़ भी महान बल्लेबाज थे इसीलिए उन्हें दीवार भी कहते हैं. वह बल्लेबाजी करते थे तो लगता था कि उनका बल्ला दूसरों से चौड़ा है क्योंकि वह इतनी देर टिककर खेल जाते थे. सहवाग अपने समय के सबसे विध्वंसक बल्लेबाज थे.’
‘सचिन, द्रविड़, लक्ष्मण हम सभी के लिए रोलमॉडल थे’
युवराज सिंह ने हाल ही में कहा कि मौजूदा भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को छोड़कर कोई ‘रोलमॉडल’ नहीं है और पनेसर ने इस पर सहमति जताई.
बकौल पनेसर ,‘सचिन, द्रविड़, लक्ष्मण हम सभी के लिए रोलमॉडल थे. उनसे हम सीखते थे कि मैदान के भीतर और बाहर कैसे रहना है. सचिन से एक इंसान के तौर पर भी मैने बहुत कुछ सीखा. उनके परिवार ने उन्हें काफी अच्छे संस्कार दिए.’
पांड्या बंधुओं’ की 9 साल पुरानी फोटो देख श्रेयस अय्यर ने कहा ‘करन-अर्जुन’ तो शिखर धवन बोले-जबरदस्त
पनेसर ने संगकारा और जयवर्धने को स्पिन गेंदबाजी खेलने के महारथी बल्लेबाज बताया. कोरोना वायरस महामारी के कारण लुटोन में अपने घर में बंद पनेसर ने चैरिटी के लिए धन जुटाने की ऑनलाइन मुहिम शुरू की है.
कोविड-19 वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया में अब तक डेढ़ लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है जबकि इससे संक्रमितों की संख्या 20 लाख के आंकड़े को पार कर गई है.