
जीवा से रेप की धमकी पर बोले अफरीदी, MS Dhoni और उनका परिवार इस बरताव का हकदार नहीं
रांची पुलिस ने महेंद्र सिंह धोनी के घर की सुरक्ष बढ़ाने के साथ-साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी को दुष्कर्म की धमकी मिलने के बाद से हर कोई सकते में है. पेश मामले में आरोपी को गुजरात से गिफ्तार किया जा चुका है. ऐहतियात के तौर पर रांची में धोनी के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. पेश मामले में अब पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है.
Also Read:
शाहिद अफरीदी ने कहा, ” मुझे नहीं पता कि धोनी और उनके परिवार पर किस प्रकार के खतरे का पता लगाया गया है लेकिन ये सही नहीं है और ऐसा नहीं किया जाना चाहिए. धोनी वो व्यक्ति हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को नई उंचाइयों तक पहुंचाया है. अपने करियर के दौरान वो जूनियर और सीनियर क्रिकेटर्स को साथ लेकर चले. वो इस तरह के बरताव के हकदार नहीं हैं.”
Shahid Afridi “I don’t know what sort of threats were directed at MS Dhoni & his family but it’s not right & shouldn’t happen. Dhoni’s the person who has taken Indian cricket to new heights. He’s taken junior & senior players along this journey & doesn’t deserve such treatment”
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) October 11, 2020
बता दें कि पेश मामले में पहले इरफान पठान भी इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. 15 अगस्त को धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. उनके इस संन्यास वाले सोशल मीडिया पोस्ट पर ही एक युवक ने जीवा धोनी के साथ रेप करने की धमकी दी.
आईपीएल में धोनी की टीम का प्रदर्शन इस साल खास अच्छा नहीं रहा है. इसी बात से नाराज इस युवक ने धोनी और उनके परिवार को धमकी दी. धोनी इस वक्त यूएई में हैं जबकि कोविड-19 महामारी के चलते उनकी पत्नी साक्षी और बेटी रांची में ही उनके फॉर्म हाउस में रह रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें