
WATCH: कड़कती बिजली के बीच धोनी ने निकाली बाइक, बेटी जीवा को कराई सैर
कोरोनावायरस के चलते धोनी रांची में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.

लॉकडाउन के बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का टशन देखने का मिला. बहुत दिनों बाद धोनी अपने मूड में थे और उन्होंने शानदार मौसम के बीच अपनी बाइक निकाल ली. इस बार बाइक पर बेटी जीवा (Jiva Dhoni) भी सवाल थी. बाप-बेटी की जोड़ी ने बाइकिंग का लुत्फ उठाया.
Also Read:
- Bengal Covid Update: क्या क्रिसमस और गंगासागर मेले पर लगेगी पाबंदी? जानें बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने क्या कहा
- Coronavirus Update: कोरोना के खतरों के बीच अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की 24 दिसंबर से एयरपोर्ट पर होगी रैंडम टेस्टिंग
- नेशनल सिलेक्टर पद के लिए BCCI को सचिन तेंदुलकर, MS धोनी और सहवाग के सीवी मिले, बोर्ड बोला- समय बर्बादी
साक्षी धोनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो फैन्स के साथ साझा किया है. करीब 10 मिनट के इस वीडियो के शुरुआती हिस्से में साक्षी फैन्स को रांची के शानदार मौसम का हाल बता रही हैं. आसमान में घने काले बादल हैं, जिसके कारण दिन में ही रात जैसा माहौल नजर आ रहा है. आसमान में बिजली भी कड़क रही है.
साक्षी कह रही हैं कि शानदार मौसम के बावजूद बारिश नहीं होगी. उन्होंने बताया कि जब वो छोटी थी तो उन्हें बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली कड़ने से काफी डर लगता था. इसपर जीवा ने जवाब दिया कि मुझे इससे डर नहीं लगता है.
View this post on Instagram
वीडियो के एक हिस्से में धोनी शानदार मौसम का फायदा उठाते हुए अपनी बाइक निकाल लेते हैं और बेटी भी बाइक पर सवार हो जाती हैं. धोनी और जीवा इसके बाद फॉर्म हाउस के अंदर बाइक पर चक्कर लगाते हुए नजर आते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें